अस्पताल में पति की हो गई थी मौत जिसकी बाद 5 महीने की गर्भवति पत्नी से करवाया गया स्ट्रेचर साफ,मेडिकल स्टाफ के प्रति लिया गया एक्शन…..
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल के स्टाफ की दो महिलाएं मृतक की पत्नी से स्ट्रेचर साफ करा रही हैं। इस मामले में नर्सिंग अफसर और आया को सस्पेंड कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश के डिंडौरी में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन एक्शन में आया है। गरदासरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आया और नर्सिंग अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही मेडिकल ऑफिसर को दूसरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अटैच कर दिया गया है। गरदासरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक महिला स्ट्रेचर साफ करती हुई नजर आ रही है। बाद में जानकारी मिली की इस महिला के पति की मौत के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने उससे स्ट्रेचर साफ कराया। इसके बाद संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है।
मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग की तरफ से बताया गया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिंडोरी ने जिले में घटित आपत्तिजनक एवं अमानवीय घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरदासरी में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह को आगामी आदेश तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजिया में अटैच कर दिया गया है। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरदासरी में पदस्थ नर्सिंग अधिकारी राजकुमारी एवं आया छोटी बाई ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
डिंडोरी जिले के गरदासरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला अपने पति को इलाज के लिए लाई थी। स्वास्थ्य केंद्र में ही उसके पति की मौत हो गई। पति की मौत के बाद गर्भवती महिला अपने बच्चों के साथ रोने लगी। हालांकि, स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने ऐसे समय में उसकी मदद करने की बजाय उससे स्ट्रेचर साफ कराया। इस घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मचा तो दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों पर भी एक्शन हुआ है।
https://twitter.com/ambedkariteIND/status/1852372481379635306?t=nyiEAfCJRwaWb6Z4fjJpRw&s=19
डिंडोरी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की तरफ से जारी किए गए आदेश में लिखा गया है कि 31 अक्टूबर को सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाडासरई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बजाग में दिवंगत की पत्नी से चिकित्सालय का बिस्तर साफ कराया जाना पाया गया है। जिले की अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं के साथ साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाड़ासरई में भी आउटसोर्स के माध्यम से चिकित्सालय की साफ-सफाई कराये जाने की व्यवस्था होने के बाद भी दिवंगत की पत्नी से चिकित्सालय का बेड साफ कराया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके साथ ही लिखा गया है कि इस मामले में कारण बताओ नोटिस का भी जवाब नहीं दिया गया, जो जवाब मिला है वह संतोषजनक नहीं है। इसके बाद आया और नर्सिंग अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।