Instagram पर मिलि थि कैनेडियन गर्लफ्रेंड, इम्प्रेस करने के चक्कर में लूटने चला था PNB बैंक, फिर जो हुआ….

यूपी के बाराबंकी में पुलिस ने तीन गर्लफ्रेंड वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. शख्स ने इंस्टाग्राम पर कनाडा की रहने वाली एक गर्लफ्रेंड बनाई थी. वो उसे महंगे गिफ्ट भेजना चाहता था. पैसा उसके पास था नहीं. इसलिए उसने बैंक लूटने का प्लान बनाया. वह बैंक लूटने के लिए पहुंच भी गया. उसने कोशिश तो पूरी की लेकिन नाकाम रहा. यही नहीं, तीन घंटे में वह पकड़ा भी गया और वह जेल में बंद है.

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक युवक को आशिकी करना भारी पड़ गया. दो गर्लफ्रेंड के बावजूद उसने इंस्टाग्राम पर एक विदेशी युवती से दोस्ती की. फिर उसके साथ भी उसका अफेयर चल पड़ा. लड़की कनाडा की रहने वाली थी. युवक उसे महंगे तोहफे देकर इंप्रेस करना चाहता था. लेकिन यही उस पर भारी पड़ गया. युवक के पास उतने पैसे थे नहीं कि वो गर्लफ्रेंड को गिफ्ट दे सके. उसने फिर Dhoom-3 फिल्म की तरह बैंक लूटने की प्लानिंग बनाई.

इसके लिए उसने PNB बैंक को चुका. वो बैंक लूटने भी पहुंच गया. उसने बैंक का ताला तोड़ने की तमाम कोशिश की मगर असफल रहा. उधर, बैंक वालों को जब पता चला कि किसी ने बैंक लूटने की कोशिश की है तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो युवक की करतूत उसने दिखाई दी. महज तीन घंटे के अंदर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार भी कर लिया.

युवक का नाम शाहिद खान उर्फ अब्दुल समद है. शाहिद ने तब पुलिस को बताया कि गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के चक्कर में उसने बैंक लूटने का प्लान बनाया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. यहां से उसे जेल भेज दिया गया है. मामला इंदिरा मार्केट का है. पुलिस ने बताया- रविवार की रात को शाहिद ने पंजाब नेशनल बैंक का ताला तोड़ दिया. हालांकि युवक बैंक के लॉकरों को तोड़ने में सफल नहीं रहा, सोमवार की सुबह बैंक के मेनगेट का ताला व चैनल टूटा देख हड़कंप मच गया.

चोरी की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए. मामले की जांच शुरू की गई, आसपास से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर तीन घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया- आरोपी ने बैंक के पास लगे सीसीटीवी के तार को भी काट दिया था. कैमरों से भी छेड़छाड़ की थी.

एएसपी ने बताया- पुलिस की टीमों ने बैंक व आसपास लगे 70 सीसीटीवी से फुटेज निकाली. टीम ने सभी सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से देखा. इसमें 31 अक्टूबर की रात एक युवक बैंक की ओर जाता दिखा. टेक्निकल एप के माध्यम से युवक के चेहरे का साफ किया तो उसका पूरा चेहरा स्पष्ट नजर आने लगा. टीम ने इस युवक की फोटो की मिलान त्रिनेत्र एप पर की तो इसकी पहचान शाहिद खान उर्फ अब्दुल समद निवासी मोहल्ला बेगमगंज थाना कोतवाली नगर के रूप में हो गई.

इस पर नगर कोतवाली में पहले से चोरी के तीन केस दर्ज हैं. वह पहले भी जेल जा चुका है. आरोपी की पहचान होते ही पुलिस ने उसे धर दबोचा. आरोपी शाहिद खान ने बताया कि उसकी तीन गर्लफ्रेंड हैं. इनमें से एक इंस्टाग्राम के माध्यम से मिली थी जो कनाडा में रहती है. उसे इम्प्रेस करने के लिए महंगे उपहार देने के लिए अधिक रुपए की जरूरत थी. 30 अक्टूबर को उसने बैंक के बाहर दुकान पर बैठ कर रेकी की थी. बैंक में अधिक रुपये होने पर उसने 31 अक्टूबर की रात को बैंक में ताले को तोड़ने का प्रयास किया गया. ताला न टूटने पर ग्राइंडर का प्रयोग किया गया मगर असफल रहा

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *