कोर्ट में पेशी के लिए आए दामाद पर लाठी-डंडे से कर दिया हमला, पिता-भाई समेत कई लोग हुए घायल

इस झगड़े के पीछे लड़की सुमन बघेल पक्ष के समर्थक दबी जुबान से बता रहे हैं कि अनिल की सरकारी नौकरी लगने के बाद ससुरालियों द्वारा सुमन को परेशान किया जा रहा था। वहीं वर पक्ष के लोग सुमन को तेज तर्रार बता रहे हैं।

तलाक और दहेज प्रताड़ना के मामले को लेकर कोर्ट में आये पति-पत्नी के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष में कोर्ट के मुख्य द्वार के बाहर सड़क पर जमकर लाठी-डण्डे चले, जिसमें पति समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के बाद दोनों पक्ष सिटी कोतवाली पुलिस के पास पहुंचे, यहां दोनों ने अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भेज दिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एमपी के मुरैना जिले के चिन्नोनी थाना क्षेत्र के छिनवरा गांव निवासी शिवचरन बघेल के पुत्र अनिल कुमार का विवाह 2 साल पहले नूराबाद थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी जगदीश बघेल की पुत्री सुमन के साथ हुआ था। शादी के बाद कुछ समय तक यह रिश्ता ठीकठाक चलता रहा। बाद में छोटी-छोटी बातों को लेकर पति-पत्नी के संबंधों में खटास आ गई। इसे लेकर दोनों पक्ष के बीच कई बार पंचायत हुई, लेकिन सामंजस्य न बन पाने के कारण पति-पत्नी अलग-अलग रहने लगे। पति अनिल द्वारा अपनी और परिजनों की सुरक्षा के लिए पत्नी से तलाक लेने के लिये जिला न्यायालय में प्रतिवाद प्रस्तुत किया गया। अनिल द्वारा यह कार्रवाई लगभग एक साल पहले की गई। इसके जबाव में पत्नी सुमन और उसके परिजनों ने पति सहित ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा दिया।

इस मामले में अनिल और उसके परिजनों ने न्यायालय से जमानत ली। सुमन ने अपनी कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए पति अनिल से गुजारा भत्ता लेने के लिए न्यायालय में प्रतिवाद प्रस्तुत कर दिया। यह सभी मामले जिला एवं सत्र न्यायालय मुरैना के न्यायालय में संचालित है। आज तलाक एवं गुजारा भत्ता की पेशी न्यायालय में थी जिस पर दोनों पक्ष आये हुए थे। पेशी के बाद न्यायालय से बाहर निकलते ही दोनों पक्षों में झड़प हो गई। कुछ ही देर में सड़क पर पति-पत्नी के समर्थक एक दूसरे पर लाठी-डण्डों और कुल्हाड़ी से हमला करने लगे।

न्यायालय के मुख्य द्वार के बाहर सड़क पर यह हंगामा 15 मिनट तक होता रहा, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में अनिल, उसका भाई गजेन्द्र, पिता शिवचरन, ताऊ दाताराम बघेल सहित चार लोग शामिल हैं। वहीं, पत्नी सुमन बघेल का भाई रविन्द्र तथा पिता जगदीश सहित एक अन्य घायल बताया जा रहा है। इस झगड़े के पीछे लड़की सुमन बघेल पक्ष के समर्थक दबी जुबान से बता रहे हैं कि अनिल की सरकारी नौकरी लगने के बाद ससुरालियों द्वारा सुमन को परेशान किया जा रहा था। वहीं वर पक्ष के लोग सुमन को तेज तर्रार बता रहे हैं। वर पक्ष का कहना है कि घर का वातावरण तनावपूर्ण हो गया था इसलिए तलाक लेने की अर्जी न्यायालय में दी गई है। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्रवाई कर रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *