लेडी SI कार से पहुंची थी रेलवे स्टेशन, जब पार्किंग कर्मचारी ने कहा- मैडम पैसे दीजिए तो आगे जो हुआ वह आप सोच नहीं सकते
लेडी सब इंस्पेक्टर आरती मंडलोई शासकीय काम के सिलसिले में जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. पार्किंग में अपनी कार खड़ी की. दो दिन बाद जब कार उठाने पहुंचीं तो पार्किंग स्टैंड के कर्मचारी ने पैसे मांगे. इतना सुनते ही लेडी एसआई भडड़क गईं. उन्होंने जीआरपी थाने में पदस्थ पीएसआई आकांक्षा सिंह को बुला लिया. आइये जानते हैं फिर क्या हुआ?
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित पार्किंग स्टैंड कर्मचारी से लेडी सब इंस्पेक्टर आरती मंडलोई ने सोमवार को मारपीट की. पार्किंग में दो दिनों से खड़ी गाड़ी का शुल्क मांगने पर सब इंस्पेक्टर नाराज हो गई. घटना का सीसीटीवी वीडियो फुटेज भी सामने आया है. इतना ही नहीं, लेडी एसआई ने जीआरपी थाने में पदस्थ पीएसआई आकांक्षा सिंह को बुला लिया और और कर्मचारी की पिटाई कर दी.
जानकारी के मुताबिक बरेला थाने में पदस्थ लेडी एसआई आरती मंडलोई की कार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक एक के पास बने पार्किंग स्टैंड में दो दिनों से खड़ी थी. 21 अक्टूबर को जब वह अपनी गाड़ी लेने पहुंची तो पार्किंग स्टैंड में काम करने वाले सोनू नामक युवक ने उनसे 200 रुपये मांगे. यह भी कहा कि अगर आप पैसे नहीं देती तो ठेकेदार मेरी सैलरी से रुपये काट लेगा. महिला पुलिस अधिकारी ने पैसे देने से इनकार कर दिया. कर्मचारी ने एसआई की गाड़ी रोक ली.
इतना ही नहीं, जीआरपी थाने में पदस्थ पीएसआई आकांक्षा सिंह को बुला लिया. आकांक्षा ने मौके पर पहुंचते ही सोनू के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद उसे जीआरपी थाने में लाकर करीब 3 घंटे तक बिठाकर रखा. मामला दर्ज करने की भी कोशिश की. जब पार्किंग स्टैंड संचालक को इस बात की जानकारी लगी तो वह जीआरपी थाने पहुंचा और थाना प्रभारी बलराम यादव को पूरी घटना की जानकारी दी. अब वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी थाने में पदस्थ पीएसआई आकांक्षा सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. जीआरपी के अधिकारियों का कहना है कि पार्किंग स्टैंड के कर्मचारियों ने महिला पुलिस अधिकारी के साथ बदसलूकी की थी, इसके बाद विवाद हुआ. मामले में एएसपी प्रदीप शेंडे ने एसआई आरती मंडलोई से जवाब मांगा हैं, वहीं जीआरपी एसआई आकांक्षा सिंह छुट्टी पर चली गई हैं.
जबलपुर जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया, ’21 अक्टूबर की रात को एसआई आरती मंडलोई शासकीय काम के सिलसिले में पार्किंग में गाड़ी कर करके गई थीं. जब गाड़ी वापस लेने पहुंचीं तो वहां पर एक लड़का सोनू सिंह था, उसने अभ्रद्र व्यवहार किया. उन्होंने जीआरपी एसआई आकांक्षा सिंह को बुलाया. आरोप है कि कर्मचारी तय शुल्क से ज्यादा पैसे मांग रहा था. इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है. हालांकि कितने पैसे ज्यादा मांग रहा था, इसका उल्लेख नहीं है.’
यादव ने आगे कहा, ‘मारपीट का वीडियो संज्ञान में आया है. देखते है कि अगर गलत किया होगा तो कार्रवाई की जाएगी. सीनियर अफसरों का जो भी निर्देश होगा, उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. ‘