एटीएम से पैसे निकालने के लिए गया था शख्स, वापस घर आया तो देखा खाली हो चुका है उसका अकाउंट

यूपी के रायबरेली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक एटीएम से रुपए निकालने पहुंचा था. वह रुपए निकालकर घर वापस पहुंच गया, लेकिन मोबाइल पर मैसेज देखते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक युवक को एटीएम से रुपये निकालना महंगा पड़ गया. वह खुशी-खुशी एटीएम पहुंचा और रुपये निकालने लगा. बाहर निकलते वक्त एक शख्स से टकरा गया, जहां उसका एटीएम कार्ड गिर गया. उसने गिरे हुए कार्ड को उठाया और जेब में रखा. घर पहुंचने के थोड़ी देर बाद उसके मोबाइल पर मैसेज आया. जिसमें रुपए डेबिट का मैसेज था. यह देख उसके होश उड़ गये. जब उसने खाते का बैलेंस चेक किया तो अकाउंट खाली मिला.

मामला सलोन थाना इलाके के सूची कस्बे का है. सलोन के रहने वाले नन्दलाल के साथ फ्रॉड हो गया. चालाकी से बदमाशों ने उनके बैंक अकाउंट से रुपए निकाल लिए. बताया जा रहा है कि वह कस्बा स्थित एटीएम से पैसे निकाल रहे थे. जब वह बाहर निकल रहे थे, तभी किसी अनजान युवक ने उन्हें धक्का मार दिया. उनके जेब से एटीएम गिरा तो युवक ने चालाकी से एटीएम बदल दिया. वह कार्ड उठाकर चले गए. घर पहुंचने पर अकाउंट से 40 हजार रुपए निकालने का मैसेज मिला.

पीड़ित ने तुरंत पास स्थित थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई. सलोन थाने में तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली गई है. साथ ही बैंक में भी कार्ड चोरी होने की शिकायत दी गई है. आशंका जताई जा रही है कि युवकों ने रुपए निकालते वक्त पीड़ित का पिन देख लिया. जिसके बाद कार्ड बदलकर रुपए निकाल लिए और फरार हो गए. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भी पिछले महीने ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. कांट थाना इलाके में एक युवक का एटीएम बदलकर उसके खाते से 38 हजार रुपए निकाल लिए गए थे. उस मामले में युवक लाइन में खड़ा हुआ था तभी आरोपियों ने चालाकी से उसका कार्ड बदल दिया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *