सिर्फ ये 4 भारतीय खिलाड़ी ही खेल पाए हैं 450 अंतरराष्ट्रीय मैच, दखें लिस्ट
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलना बहुत बड़ी बात होती है, जिसके लिए खिलाड़ी को लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहना पड़ता है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में अब तक केवल 4 ही खिलाड़ी ऐसे हुए हैं, जिन्होंने अपने करियर में 450 या इससे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी…..
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर भारत के महानतम बल्लेबाज हैं, जिन्होंने क्रिकेट जगत में खूब नाम कमाया और खूब रन बनाए और 100 शतक भी लगाए. आपको बता दें कि अपने क्रिकेट करियर में सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच, 463 वनडे मैच और एक टी-20 मैच खेला. वह सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटर भी हैं.
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ मौजूदा समय में भारतीय टीम के हेड कोच हैं. राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट मैच, 344 वनडे मैच और एक T20 मैच खेला.
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व और सबसे सफल कप्तान रहे हैं. धोनी ने अपने क्रिकेट करियर में भारत के लिए 90 टेस्ट मैच, 350 वनडे मैच और 98 T20 मैच खेले.
विराट कोहली
विराट कोहली हाल ही में इस लिस्ट में शामिल हुए हैं. विराट अब तक 99 टेस्ट मैच, 256 वनडे मैच और 95 T20 मैच खेल चुके हैं.