पति-पत्नी खुशी-खुशी गए थे मंदिर, लेकिन पति वापस आया था अकेला, फिर पत्नी को लेकर आई ऐसी खबर की कांप गए लोग
अपनी पत्नी के साथ खुशी-खुशी मंदिर दर्शन करने के लिए गए पति ने घर लौटकर ऐसी कहानी बताई कि लोगों को यकीन नहीं हुआ. उसने बताया कि उसकी पत्नी मायके चली गई है. इधर, मायके वालों ने कहा कि उनकी बेटी गुम हो गई है और इसके पीछे उसके पति का ही हाथ है. इसके बाद पुलिस ने चौंकाने वाले इस घटनाक्रम का पर्दाफाश किया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
जनपद की परसामलिक पुलिस ने पति के द्वारा पत्नी की हत्या किए जाने के मामले का सफल अनावरण करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना प्रयुक्त चाकू और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं. महाराजगंज जनपद के परसामलिक थाना छेत्र के जमुहानी गांव की रहने वाली संजना की शादी नौतनवा थाना क्षेत्र के चकदह गांव में पिंटू पासवान से हुई थीं. पिंटू पासवान अपनी पत्नी संजना के चरित्र पर शक करता था. किसी दूसरे से अफेयर को लेकर दोनों में कई बार बाद विवाद भी हुआ था.
इसी से खार खाए पिंटू पासवान ने अपनी पत्नी संजना को मंदिर घुमाने के बहाने ले गया और उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंककर घर पहुंच गया. घर वालों ने जब पूछा तो बताया कि वह मायके चली गई है. जब मायके वालों को पता चला तो उसे ढूंढने का प्रयास किया गया. संजना के घर वाले परसा मालिक थाने में उसकी गुमशुदगी को रिपोर्ट दर्ज कराकर पति के ऊपर शक जाहिर किया. पति से पुलिस ने जब पूछताछ किया तो मामला खुला और लोग सन्न रह गए.
पति के द्वारा पत्नी को हत्या से चारों तरफ सनसनी फैल गई. पुलिस ने अभियुक्त पति पिंटू की निशानदेही पर पत्नी संजना का शव कोतवाली इलाके के पकड़ी जंगल से बरामद किया. शव को पुलिस ने अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया. पुलिस ने अभियुक्त पिंटू को निशानदेही पर नौतनवा थाना छेत्र के चकदह गांव से हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून से सने पकड़े बरामद किए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मृतका संजना के भाई की तहरीर पर परसा मालिक थाने में हत्या करने और शव को छिपाने का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.