पुलिसवाले ने छपवाया अपनी बहन की शादी का कार्ड, न्योते की जगह लिखवाई ऐसी बात जिसे पढ़कर हर कोई मुस्कुरा दिया

12 नवंबर यानी आज से देश में शादियों का सीजन ऑन हो गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर शादी के कई आमंत्रण पत्र वायरल हो रहे हैं.

भारत में शादियों को काफी धूम धाम से आयोजित किया जाता है. ऐसा लगता है मानो कोई त्योहार हो. लोग अपनी पूरी जिंदगी पैसे जोड़ते हैं ताकि अपने बच्चों की शादी धूमधाम से कर सकें. यानी ये एक ऐसा इवेंट है जिसमें लोग अपनी सारी जमापूंजी लगा देते हैं. शादी की तैयारी कोई एक दिन का काम नहीं है. लोग महीनों पहले या कहें तो सालों पहले से इसकी तैयारी में जुट जाते हैं.

इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. दो महीने तक शहनाइयां नहीं बजती थी. ऐसे में अब शुभ मुहूर्त शुरू होते ही शादी का सीजन ऑन हो गया है. इस दौरान सोशल मीडिया पर भी आपको शादी-ब्याह से जुड़े कई वीडियोज नजर आ जायेंगे. कहीं दुल्हन की एंट्री वायरल होगी तो कभी दूल्हे का कोई अंदाज. इस बीच सोशल मीडिया पर शादी के कई कार्ड भी वायरल हो रहे हैं. इनकी वजह अलग-अलग है.

इस बीच सोशल मीडिया पर एक कार्ड जमकर वायरल हो रहा है. जैसा कि आप जानते हैं कि झारखंड में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में ये कार्ड लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वायरल हो रहा कार्ड मध्य प्रदेश के एक पुलिसवाले की बहन की शादी का है. इस कार्ड को लोकसभा चुनाव के दौरान छपवाया गया था. इसमें मेहमानों को शादी में आने का न्योता देने की जगह उनसे चुनाव में मतदान करने की अपील की गई थी.

एक बार फिर शादी का सीजन शुरू हुआ है तो झारखंड में चुनाव हैं. आमतौर पर ऐसा देखने को मिल रहा है कि शादी-ब्याह के सीजन के दौरान ही चुनाव होने लगे हैं. ऐसे में कई लोग भारत के सच्चे नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए शादी के इन्विटेशन कार्ड के जरिये ही लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते हैं. पुलिस वाले की बहन की शादी के कार्ड में भी लोगों से वोट जरूर डालने की अपील की गई थी. इस कार्ड ने सबका दिल जीत लिया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *