अचानक ही सब्जी की दुकान पर आकर रुक गई डीएसपी की कार, देखकर घबरा गया दुकानदार, DSP ने तुरंत उसे लगाया गले, बोले- 14 साल…….

डीएसपी और सब्जीवाले की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है, जिसमें एक डीएसपी की कार सब्जी की दुकान पर रूकती है. डरता हुआ दुकानदार आगे बढ़ता है. तभी डीएसपी कार से उतरकर उसे गले लगा लेते हैं.

राजधानी भोपाल में एक गजब वाक्या हुआ. यहां बीते दिनों शाम के वक्त एक सब्जी वाले की दुकान के पास डीएसपी साहब की कार जाकर रुकी. डीएसपी ने दुकानदार को बुलाया, तो वह घबराता हुआ उनके पास पहुंचा. उन्होंने पूछा क्या नाम है. उसने अपना नाम सलमान बताया, इस पर डीएसपी ने कार से उतरकर तुरंत युवक को गले लगा लिया. फिर कहा कि 14 साल पहले मेरे बुरे हालातों में यही सब्जी वाले भाई मुझे उधार सब्जी दिया करते थे.

यह वीडियो डीएसपी से यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किया गया है. जो वायरल हो रहा है. घटना बीते शनिवार की है. जब ग्वालियर में तैनात डीएसपी संतोष पटैल भोपाल पहुंचे थे. तभी शाम के वक्त उनकी अचानक एक पुराने साथी से मुलाकात हो गई. दरअसल, डीएसपी साहब मार्केट से गुजर रहे थे, तभी सब्जी वाले की दुकान पर पहुंचकर कार रुकवा दी. दुकानदार को बुलाकर नाम पूछा और कहा कि मुझे पहचाना. तो दुकानदार ने तुरंत कहा कि आपको क्यों नहीं पहचानूंगा.

डीएसपी संतोष पटैल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड वीडियो में बताया कि सब्जी बेचने वाले सलमान से उनके तकरीबन 14 साल पुराने संबंध हैं. जब पढ़ाई करने के दौरान उनके पास रुपए नहीं होते थे, तो यही सब्जी वाले सलमान उन्हें उधार सब्जी दिया करते थे. उन्होंने कहा कि बुरे समय में साथ निभाने वाले को भूल जाना किसी पाप से कम नहीं. बंदे में एक दोष न हो, बंदा ऐहसान फ़रामोश न हो. इसके बाद उन्होंने मिठाई मंगाई और अपने दोस्त सलमान को दी.

कौन हैं डीएसपी संतोष पटैलडीएसपी संतोष पटैल अक्सर अपने ब्लॉग्स को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. वह यूट्यूब चैनल के जरिए लोगों को प्रेरित करते रहते हैं. साथ ही कई वीडियो ब्लॉग बनाते हैं. संतोष पटैल अक्सर लोगों के बीच आते जाते रहते हैं. डीएसपी की मानें तो उन्होंने बचपन से ही काफी संघर्ष किया. जिसके बाद वह पुलिस में एक बड़े अफसर बन पाए हैं, ऐसे में कई दफे वह छात्रों और आम लोगों को प्रेरित करते हुए नजर आते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *