प्यार के नशे में कातिल बनी पत्नी,पति की शराब में मिलाया बेहोसी की दवा,बेहोश होते ही गला घोटकर कर दिया काम तमाम…..

उधम सिंह नगर में 31 अक्टूबर की रात हुए एक ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को अरेस्ट किया है. पता चला है कि मृतक की पत्नी ने प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर अपने पति की हत्या की थी.

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में एक महिला ने अपने ही पति की गला घोंटकर हत्या कर दी है. दरअसल यह महिला एक युवक के प्यार में थी और उसका पति प्रेम संबंध में बाधा बन रहा था. ऐसे में आरोपी महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति को शराब में नशीली दवा मिलाकर पिला दिया. वहीं जब उसका पति बेहोश हो गया तो तौलिए से गला घोंट दिया. यह वारदात एक महीने पहले की है. हालांकि अब पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी महिला और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान उधमसिंह नगर जिले के रसख कॉलोनी बाबरखेड़ा में रहने वाले नन्नूमल के रूप में हुई है. पुलिस ने नन्नूमल के बेटे वेदपाल की शिकायत पर केस दर्ज किया था. वेदपाल ने अपनी शिकायत के बताया कि वारदात के अगले दिन वह सोकर उठा तो उसके पिता का शव घर में मिला था. उनकी नाक से खून निकल रहा था, जबकि शरीर पर चोट के निशान नहीं थे. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि नन्नूमल की मौत गला घोंटने की वजह से हुई है

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस दौरान नन्नूमल की पत्नी पर शक हुआ तो पुलिस ने उसके नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया. पता चला कि वह मगरमउ धमौरा रामपुर में रहने वाले आतिफ के साथ बात करती है. वारदात की रात और अगले दिन भी उसने आतिफ से बात की थी. संदेह के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर अलग अलग पूछताछ की. इस दौरान आरोपियों ने वारदात कबूल लिया. आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी ने बताया कि नन्नूमल को उनके प्रेम संबंध की जानकारी मिल गई थी और वह इसमें बाधा बन रहा था.

दोनों ने साजिश के तहत उसे शराब में नशीली दवा मिलाकर पिला दिया और बेहोश होने के बाद गला घोंट कर हत्या कर दी. आरोपियों ने बताया कि वारदात की रात उन्हें शव को ठिकाने लगाने का मौका ही नहीं मिल पाया. एसएसपी मणिकांत मिश्रा के मुताबिक इस ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दोनों आरोपियों को जरूरी पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *