पीली साड़ी पहनकर वोट डालने पहुंची थी महिला, डाला हुआ था घुंघट, जब मतदान कर्मियों ने देखे हाथ तो उड़ गए होश
श्योपुर के विजयपुर विधानसभा सीट पर एक फर्जी मतदाता का मामला सामने आया है. एक शख्स साड़ी पहनकर यहां वोट डालने आया था.
13 नवंबर को एमपी के श्योपुर के विजयपुर विधानसभा सीट पर आखिरकार मतदान संपन्न हुआ. इस दौरान कई तरह की खबरें सामने आई. शाम को 6 बजे तक वोटर्स के बीच खींचतान से लेकर तनाव की खबरें सुनने को मिली. इस बीच अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के मुताबिक़, इस सीट पर फर्जी मतदान करने की भी कोशिश की गई.
बताया जा रहा है कि एक शख्स पोलिंग बूथ पर साड़ी पहनकर मतदान करने आया था. उसने घूंघट कर रखा था. लेकिन मतदान कर्मियों की सजगता से वो पकड़ा गया. खुद की पोल खुलते देख युवक साड़ी उठाकर सेंटर से भाग निकला. इसका वीडियो पोलिंग बूथ पर किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जहां से ये वायरल हो गया.
जानकारी के मुताबिक़, युवक ने साड़ी पहनकर वोट डालने की कोशिश की थी. युवक किसके नाम पर वोट डालने आया था, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन उसके हावभाव और हाथ देखने के बाद मतदान कर्मियों को शक हुआ. जब उससे घूंघट हटाने को कहा गया तो वो आनाकानी करने लगा. अपनी पोल खुलने का जैसे ही युवक को अहसास हुआ, वो वहां से नौ-दो ग्यारह हो गया.
विजयपुर में कल दिनभर तनाव की खबरें सामने आती रही. इस बीच फर्जी मतदान की शिकायत मिलने पर आधे घंटे तक वोटिंग रोक दी गई. कई लोगों ने यहां मतदान कर्मियों के साथ मारपीट की. वहीं कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें वोट देने से रोका जा रहा है.