पिज़्ज़ा मांगा जब मना किया तो दाग दी गोली, बस 500 मीटर की दूरी पर था SP ऑफिस

गोलीबारी की पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। पुलिस का कहना है कि बदमाश की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ग्वालियर के एक रेस्टोरेंट में बदमाश ने पिज्जा नहीं मिलने पर गोलीबारी कर दी। बदमाश देर रात पिज्जा खाने पहुंचा था और होटल के कर्मचारियों ने यह कहकर पिज्जा देने से मना कर दिया कि देर रात हो चुकी है और होटल बंद हो रहा है। इसके बाद बदमाश को गुस्सा आ गया। उसने राइफल से फायरिंग कर दी। हालांकि, इस घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची। गोली चलाने के बाद बदमाश राइफल लिए काफी देर तक होटल में टहलता रहा और कर्मचारियों से बहस करता रहा। अंत में बदमाश पिज्जा खाकर ही होटल से गया।

गोली चलने के बाद होटल में बैठे ग्राहक दहशत से भर गए और उठकर बाहर चले गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस घटना के बाद होटल के कर्मचारियों और आम लोगों के अंदर डर भरा हुआ है। वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो के जरिए बदमाश की पहचान कर ली है। पुलिस ने बदमाश को जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कुछ ही दूरी पर बने एक कैफे का है। अहम बात यह है कि जिस होटल में देर रात फायरिंग की घटना हुई है। वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर है। इस घटना के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इससे यह भी साफ होता है कि बदमाशों के अंदर पुलिस का कोई डर नहीं है। बदमाश इतने बेखौफ हैं कि बंदूक के दम पर देर रात होटल कर्मचारियों को बंधक बना रहे हैं और उन्हें पिज्जा बनाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान कर ली गई है और जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *