9 महीना पहले की थी लव-मैरिज,पती गिया विदेश कमाई के लिए ,बहू को अकेले पाकर ससुर ने किया कुछ ऐसा की…….
गांव पंडोरी वड़ैच की राजविंदर काैर ने फरवरी में गांव के ही गोरा से प्रेम विवाह किया था। पति-पत्नी किराये पर रहते थे। इस शादी से गोरा के परिवार वाले खुश नहीं थे।
अमृतसर के गांव पंडोरी वड़ैच में शनिवार देर रात एक व्यक्ति ने अपनी बहू की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतका और आरोपी के बेटे ने नाै माह पहले ही प्रेम विवाह किया था।
मृतका राजविंदर कौर की मां परमजीत ने बताया कि उनकी बेटी ने गांव के ही गोरा के साथ इसी साल फरवरी में प्रेम विवाह किया था। इस शादी से लड़के के घरवाले खुश नहीं थे। पति-पत्नी गांव में ही किराये पर रहते थे। करीब छह महीने पहले गोरा दुबई में काम करने चला गया। लड़के के पिता अंबा किसी न किसी बात पर किराये पर रह रही बहू राजविंदर के घर झगड़ा करने पहुंच जाते।
शनिवार को अंबा ने राजविंदर के साथ गाली गलौज किया। जब बहू ने विरोध जताया तो उसके साथ मारपीट की गई और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद अंबा मौके से फरार हो गया। परमजीत ने बताया कि जब वे अपने बेटे गुरप्रीत के साथ मौके पर पहुंची तो वहां उसकी बेटी राजविंदर की लाश पड़ी हुई थी। पुलिस ने फरार अंबा को रविवार सुबह काबू कर लिया।