बिहारी दुल्हनियां और राजस्थानी दूल्हा, सुहागरात पर कर डाला ऐसा कांड कि अब दुल्हनियां के पीछे पड़ी हुई है पुलिस
बिहार के भागलपुर में राजस्थानी युवक के साथ शादी के नाम पर ठगी हो गई. जिस दुल्हन को वो ब्याह कर लाया, वो सुहागरात के बाद ऐसा कांड कर गई कि दूल्हा थाने जा पहुंचा. उसने दुल्हन सहित उसके परिवार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया. फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है.
लुटेरी दुल्हनों के कई किस्से आपने सुने जरूर होंगे. 12 नवंबर को शादी का सीजन शुरू हुआ तो एक बार फिर से ऐसे ही मामले सामने आने लगे. बिहार के भागलपुर से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां शनिवार रात को गाजे-बाजे के साथ एक राजस्थानी युवक की बारात आई. ब्याह संपन्न हुआ. दुल्हन अपनी ससुराल पहुंची. वहां सभी रीति-रिवाज हुए. दूल्हा-दुल्हन फिर अपने कमरे में चले गए. लेकिन सुबह जब दूल्हा जगा को उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. दुल्हन वहां नहीं थी.
दूल्हा उसे ढूंढता हुआ कमरे से बाहर गया. दुल्हन का परिवार भी वहां नहीं था. यही नहीं सारे गहने और कैश भी घर से गायब था. दूल्हे को यह समझते देर न लगी कि उसके साथ क्या हुआ है. वो फिर परिवार के साथ थाने पहुंचा. वहां उसने दुल्हन और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. मामला तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद नगर का है. यहां राजस्थान से आकर बसा एक परिवार रहता है.
कुछ समय पहले परिवार के लड़के का रिश्ता एक लड़की से तय हुआ था. एक मैरिज हॉल में शादी रखी गई. शनिवार सुबह बारात दुल्हन के घर पहुंची. यहां सारी रस्म हुईं. सात फेरे के बाद दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेकर वापस घर पहुंचा. घर वाले इस शादी से बेहद खुश थे. उन्होंने धूमधाम से दुल्हन का स्वागत किया. फिर सारी रस्मों के बाद बारी आई सुहागरात की. लेकिन दूल्हे के सोते ही दुल्हन सारा कीमती सामान लेकर रातोरात अपने परिवार संग वहां से भाग निकली.
अगले दिन दूल्हे और उसके परिवार को जब इसकी भनक लगी तो सभी के होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत पुलिस के पास जाकर मामला दर्ज करवाया. दूल्हे ने कहा- हमने बिचौलिए के जरिए यह शादी की थी. दुल्हन कहती थी कि वो मुझसे प्यार करती है. रोज फोन पर बात करती थी. लेकिन उसकी ये प्लानिंग थी मैं बिल्कुल नहीं जानता था. पुलिस ने दुल्हन सहित पूरे परिवार और बिचौलिए के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.