1000 किलोमीटर दूर से भाभी से मिलने के लिए आया युवक, बोला दुबई जा रहा हूं, फिर आगे जो हुआ उसे जान दंग रह गई पुलिस

यूपी के गाजियाबाद में बिहार से एक युवक अपनी भाभी के घर पहुंचता है. वहां आकर वह बताता है कि वह दुबई जा रहा है, उसकी फ्लाइट है. उसके बाद जो होता है यकीन नहीं होगा.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक छोटा भाई बिहार से अपने बड़े भाई के घर आता है. दरअसल, उसे दुबई जाना होता है, मगर दो बार उसकी फ्लाइट छूट चुकी होती है. जिसके कारण वह इस बार भाई के घर गाजियाबाद से फ्लाइट पकड़ने की सोचता है. भाई के घर उसकी भाभी और 3 महीने की भतीजी भी रहती थी. पूरा घर बेहद खुश रहता था. आज भाई के काम पर जाने के बाद युवक ने अपनी भाभी और भतीजी के साथ जो किया देखकर पुलिस भी दंग रह गई.

गाजियाबाद वेब सिटी थाना क्षेत्र के बामेहटा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां युवक ने अपनी भाभी और तीन महीने की बच्ची की हत्या कर दी और आरोपी फरार हो गया. आरोपी शख्स ने अपनी भाभी और उसके 3 महीने की बच्ची की निर्मम हत्या कर दी.

जानकारी के मुताबिक, जीशान आलम बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है और वह दुबई जाने के लिए गाजियाबाद अपने भाई के पास आया था. दुबई जाने के लिए इससे पहले उसकी दो फ्लाइट कैंसिल हो गई थी, जिसके बाद वह अपने भाई के घर पर ही रह रहा था. आज भाई के काम पर जाने के बाद अचानक उसने अपनी भाभी शाहीन की से चाकू हत्या कर दी और उसके बाद 3 महीने की भतीजी का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी मौके से फरार है.

एसीपी वेब सिटी लिपि नगायच ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद घटना स्थल का निरीक्षण करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है. हत्या किस वजह से की गई है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 18-11-24 को बामेहटा थाना वेब सिटी से सूचना मिली थी कि एक युवक ने अपनी भाभी और 3 महीने की भतीजी की बेरहमी से हत्या कर दी है. पुलिस ने आगे बताया कि हत्या के पीछे की अभी वजह सामने नहीं आई है, पुलिस जांच कर आरोपी को ढूंढ रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *