देवर को दिन-रात कॉल किया करती थी भाभी, इसी दौरान दोनों को हो गया एक-दूसरे से प्यार और बन गए संबंध, फिर आगे जो हुआ……..

नोएडा के मंगरौली गांव में एक महिला का रिश्ता देवर से हंसी-मजाक के बाद कब प्यार में बदल गया, उसे पता ही नहीं चला. महिला पति से छुप-छुपकर अपने देवर को कॉल करने लगे. दोनों के बीच घंटों व्हॉट्सऐप पर चैट होने लगी. प्यार में दोनों ने सारी हदें लांघ दीं. अवैध रिश्ते में फिर जो हुआ, कोई सोच नहीं सकता. आइये जानते हैं पूरा मामला..

नोएडा के मंगरौली गांव में अजीत नाम के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. 16 नवंबर की रात को अजीत की लाश मिली थी. मृतक के पिता ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया था. हालांकि हत्यारोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक का चचेरा भाई निकला. परिवार के नंबर सर्विलांस पर डालने के बाद चौंकाने वाली सच्चाई पुलिस के सामने आई. आरोपी ने अपनी वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम चैट हाइड की थी. पुलिस को जांच आगे बढ़ाई तो भाभी-देवर के बीच अश्लील चैट मिली. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. हत्यारोपी अपनी भाभी से हर हाल में शादी करना चाहता था. दोनों के बीच पिछले डेढ़ साल से अवैध संबंध थे. पुलिस ने हत्यारोपी की बताई जगह से चाकू और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए.

अजीत के मर्डर की कहानी शुरुआत डेढ़ साल हुई. अजीत शराब बहुत पीता था और शारीरिक रूप से थोड़ा कमजोर भी था. शादी के एक साल बाद बेटी हुई. इसी बीच उसकी पत्नी का प्रेम-प्रसंग अजीत के चचेरे भाई से हो गया. दोनों के बीच वॉट्सऐप पर चैट होने लगी. जब भी अजीत घर से बाहर जाता था तो दोनों मिलते थे.

हत्यारोपी का घर से 100 मीटर की दूरी पर घेर (भूसा रखने की जगह) था. वहीं पर बैठकर वह अक्सर अपनी भाभी से घंटों बातचीत करता था. रविवार शाम अजीत की नजर चचेरे भाई पर पड़ गई. वह उस समय अजीत की पत्नी से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था. अजीत की उसकी इसी मसले पर बहस हुई. आरोपी अपने बड़े भाई अजीत को रास्ते से हटाना चाहता था. उसने अजीत की हत्या कर दी.

अजीत की हत्या करने के बाद आरोपी घेर से सीधे घर गया और खून से सने कपड़े बदले. फिर वह अपने कमरे पर चला गया. देर रात तक जब अजीत नहीं आया तो आरोपी पूरी रात परिजनों के साथ उसको तलाशता रहा. आरोपी ने पुलिस को चकमा देने के लिए और भी पैंतरे अपनाएं. पुलिस से शिकायत करने थाने भी गया था. पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों के साथ हंगामा भी किया. मृतक अजीत के परिजनों के साथ पड़ोस के 6 लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज करवा दिया. पुलिस को उन 6 लोगों से पूछताछ में कोई लीड नहीं मिली तो जांच की दिशा बदली.

DCP रामबदन सिंह ने बताया कि अजीत शराब पीता था. रविवार रात शराब के नशे में घर पहुंचा. उसने आरोपी को अपनी पत्नी के साथ वीडियो कॉल पर बात करते देख लिया तो विरोध किया. आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान आरोपी वॉट्सऐप पर अजीत की पत्नी के साथ चैट करता रहा. करीब दो घंटे बाद आरोपी दोबारा घेर तक आया और अजीत की मौत की पुष्टि की. अजीत की पत्नी से लगातार बात कर रहा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *