संदेह और नशे की लत में बरबाद हुआ परिवार,मासूम बच्चे से छिन गयी उसकी माँ,पति ने किया ऐसा कांड की..
मुंबई के मालाबार हिल में पति ने पत्नी योगिता वेदवंशी की हत्या कर दी, और यह घटना उनके पांच साल के बेटे के सामने हुई. पति सुमित ने शराब के नशे में गला दबाकर हत्या की.
मुंबई से एक चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे शहर को हिला दिया है. इस घटना में एक महिला की उसके पति द्वारा उसकी हत्या कर दी गई, और यह सब उस महिला के पांच साल के बेटे के सामने हुआ. मृतक महिला का नाम योगिता वेदवंशी है, और यह दर्दनाक घटना मुंबई के प्रतिष्ठित मालाबार हिल इलाके में हुई.
योगिता वेदवंशी अपने पति सुमित और पांच साल के बेटे के साथ मुंबई के शिवाजी नगर इलाके में रहती थीं. योगिता की शादी छह साल पहले हुई थी, और शादी के शुरुआती कुछ साल बहुत अच्छे रहे. लेकिन कुछ समय बाद सुमित को योगिता के चरित्र पर शक होने लगा, जिससे उनके बीच अनबन शुरू हो गई थी.
मंगलवार की रात, सुमित शराब के नशे में घर लौटे. घर लौटते ही पति-पत्नी के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई. इस विवाद की आवाज सुनकर उनका पांच साल का बेटा भी जाग गया. बावजूद इसके कि दोनों के बीच झगड़ा बढ़ रहा था, वह शांत नहीं हो पाए. गुस्से में आकर सुमित ने योगिता का गला दबा दिया, और इस दौरान उसकी मौत हो गई.
पत्नी की हत्या करने के बाद, सुमित ने यह जानने के बावजूद कि उसकी वजह से उसकी पत्नी की जान चली गई, शव के पास ही बैठा रहा. यह खौफनाक दृश्य देखकर, जब पड़ोसियों को इस घटना का पता चला, तो उन्होंने तुरंत मालाबार हिल पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, सुमित को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज हुआ है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.