शादी के लग भाग 1.5 साल बाद हुआ गौना, पति बेसबरी से कर रहा था सुहागरात का इंतज़ार, लेकिन अगले ही दिन हो गया बड़ा कांड…..

अजमेर में एक दुल्हन ने ससुराल पहुंचने के अगले ही दिन कारनामा कर दिया. ससुराल वालों को लूटकर दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई.

शादी-ब्याह बेहद विश्वास का रिश्ता होता है. लोग काफी जांच-परख कर शादी करते हैं. शादी से पहले सामने वाले की पूरी डिटेल चेक की जाती है. इसके बाद भी रिश्ता आगे बढ़ाया जाता है. लेकिन इतनी जांच-परख के बाद भी शादी में धोखा मिलने की खबरें सामने आती रहती है. कहीं लोग लुटेरी दुल्हन के झांसे में आ जाते हैं तो कभी लालची ससुराल वालों के फेर में लड़कीवाले फंस जाते हैं.

अजमेर से एक ऐसे ही धोखे की कहानी सामने आई है. यहां एक दुल्हन ने शादी के बाद अपने ससुराल में सिर्फ एक रात बिताई. इसके अगले दिन दुल्हन ने ऐसा कारनामा किया कि ससुराल वाले हैरान रह गए. अब ससुराल वाले पुलिस की शरण में हैं. दुल्हन को ढूंढा जा रहा है. साथ ही उसके परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है.

अजमेर के भूणाबाय कांकरदा के रहने वाले राहुल की शादी 17 मई 2022 को सेदरिया की रहने वाली मोनिका रावत से हुई थी. शादी के बाद मोनिका के पिता ने उसका गौना नहीं किया. इसके बाद इस साल 18 नवंबर को शुभ मुहूर्त देख लड़की का गौना किया गया. मोनिका एक रात अपने ससुराल में रुकी. इसके अगली सुबह मोनिका गायब हो गई. जब घरवालों ने छानबीन की तो घर से मोनिका की सास के गहने और कैश गायब मिले.

पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करते हुए राहुल के पिता ने बताया कि मोनिका के घरवालों को सारी जानकारी थी. इसी कारण उसका गौना नहीं किया गया था. अब जब वो आई तो घर से जेवर और कैश चुराकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई. पुलिस अब छानबीन में जुट गई है. साथ ही लड़की के घरवालों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि लड़की के प्रेमी का पता चल सके.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *