दोनों ने की थी लव मैरिज, 5 साल बाद रिश्तो में आई ऐसी दरार कि पति ने बीवी की हत्या कर शव को सूटकेस में भरकर फेंका

हापुड़ में एक हफ्ते पहले मिले लाल सूटके, में शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है। ये हत्या किसी और नहीं बल्कि मृतका के पति ने ही किया था। लव मैरिज के पांच साल बाद दोनों की रिश्तों में दरार आ गई थी।

यूपी के हापुड़ के दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर बाईपास के नीचे सर्विस रोड पर एक सप्ताह पहले लाल सूटकेस में मिले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। सूटकेस में मिले शव की शिनाख्त गुड़गाव निवासी राखी के रूप में हुई है। बताया गया कि पति ने ही विवाद के दौरान राखी की हत्या की थी। पुलिस ने इस मामले में पति समेत अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है। कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर बाईपास के नीचे एक कॉलेज को जाने वाले मार्ग पर लोगों ने 16 नवंबर को एक सूटकेस पड़ा देखा था। सूचना पर पहुंची पुलिस को सूटकेस में युवती का शव मिला था।

हत्याकांड के बाद पुलिस टीम ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। संदिग्ध वाहनों और वाहनों के नंबर की पुलिस ने गहनता से जांच की तो एक के बाद एक परतें खुलती चली गई। पुलिस को जांच में पता चला कि मृतका गुड़गांव राजीव चौक निवासी राखी है। जानकारी करने पर पता चला कि राखी मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली है और उसने वर्ष 2019 में अंकुश नामक युवक से प्रेम विवाह किया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। मारपीट इतनी बढ़ गई कि अंकुश ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने अपने कुछ परिचितों की मदद ली और सूटकेस में शव रख कार में सवार होकर यहां राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर बाईपास पर पहुंचे और सूटकेस फेंक कर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों की माने तो मृतका अपने पति को उसके परिजन से बातचीत करने के लिए मना करती थी, इसको लेकर दोनों में विवाद होता रहता था।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि मृतका की शिनाख्त हो गई है। पति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस इस हत्याकांड में शामिल व मदद करने वाले अन्य लोगों की तलाश कर रही है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले में पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *