3 दिन पहले घर से भागे प्रेमी युगल,फिर करली शादी लेकिन शादी के बाद उठाया ऐसा कदम के……..
फर्रुखाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां तीन दिन पहले घर से भागे प्रेमी युगल का शव रविवार सुबह एक निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला। दोनों ने जहर खाकर जान दे दी। नाबालिग के गले में मंगलसूत्र और माथे पर सिंदूर लगा मिला।
यूपी के फर्रुखाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां तीन दिन पहले घर से भागे प्रेमी युगल का शव रविवार सुबह कुइयांबूट गांव के एक निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला। दोनों ने जहर खाकर जान दे दी। जहर खाने से पहले प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा। मंगलसूत्र पहनाया। पुलिस को दोनों की लाश के पास से जहर के दो पैकेट, सिंदूर की डिब्बी, चूड़ी का डब्बा रखा मिला। प्रेमिका ने माथे पर सिंदूर, गले में मंगल सूत्र और पैरों में बिछिया पहन रखी थी। पुलिस ने दोनों की आत्महत्या करने की बात कही है।
क्षेत्री की 15 वर्षीय किशोरी कक्षा 10 की छात्रा थी। उसका 20 साल के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक पीओपी कारीगर था। दोनों पास के ही एक गांव में रहते थे। किशोरी 21 नवंबर की रात पिता और मां को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर बेहोश करने के बाद घर से दो लाख के सोने-चांदी के जेवरात, 48 हजार रुपये नगदी ले गई थी। पुलिस ने प्रेमी, उसके पिता और भाई के खिलाफ किशोरी को ले जाने की एफआईआर दर्ज की थी।
कुइयांबूट में नए मकान बन रहे हैं, इसमें से एक निर्माणाधीन मकान के सामने सुबह एक बाइक खड़ी देखी गई। एक युवक जब इस ओर गया तो उसने घर के अंदर शव पड़े देखे। मऊदरवाजा थाना पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस को युवक का शव घर के परिसर में पड़ा मिला तो किशोरी का शव कमरे के अंदर पड़ा था। निर्माणाधीन मकान में दरवाजे नहीं लगे हैं। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जांच से लगता है कि दोनों ने शादी करने के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरी स्थिति साफ होगी। किशोरी जो जेवर घर से ले गई थी उसकी खोजबीन की जा रही है। लड़के के घरवाले घर पर ताला लगाकर फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।