T20 क्रिकेट में लिए 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज, नंबर 1 पर है ये खिलाड़ी
टी20 क्रिकेट में वैसे तो बल्लेबाजों का बोलबाला ज्यादा रहता है. लेकिन गेंदबाज भी पीछे नहीं रहते हैं. दुनिया भर में ना जाने कितनी T20 लीग खेली जाती है. आज हम आपको T20 क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं. इनमें केवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लिए गए ही शामिल नहीं हैं, बल्कि T20 लीग में गेंदबाजों द्वारा लिए गए विकेट को भी शामिल किया गया है.
ड्वेन ब्रावो
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो इस सूची में पहले नंबर पर आते हैं, जो अब तक T20 क्रिकेट में कुल मिलाकर 554 विकेट हासिल कर चुके हैं.
इमरान ताहिर
दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर गेंदबाज इमरान ताहिर इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं, जो T20 प्रारूप में 435 बल्लेबाजों का शिकार कर चुके हैं.
सुनील नरेन
सुनील नरेन वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हैं और इस सूची में वह तीसरे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने T20 प्रारूप में अब तक 425 शिकार किए हैं.
राशिद खान
राशिद खान अफगानिस्तान के स्पिनर गेंदबाज हैं, जो मौजूदा समय में T20 के दुनिया के नंबर वन गेंदबाज भी हैं. अब तक T20 प्रारूप में वह 420 विकेट हासिल कर चुके हैं.
शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और इस सूची में वह पांचवें नंबर पर हैं, जो T20 में अब तक 400 विकेट ले चुके हैं.