मौजमस्ती कर बैंकॉक से लौटी थी लड़की,साथ ले आई ऐसी खुशबू जिससे खुल गया करोड़ों राज……

एयरपोर्ट पर कस्टम की मुस्तैदी से कई मामले पकड़ में आते हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर भी जब तलाशी के दौरान एक लड़की को रोका गया और उसका सामान खोला गया तो बैग से आ रही खुशबू ने सारे राज खोल दिए. यह लड़की बैंकॉक से आई थी और बैग खुलने पर क्या निकला…

मौजमस्ती के लिए बैंकॉक जाने का चलन इनदिनों बहुत बड़ा है. युवा अब पैसा जुटा के जिंदगी एंजॉय करने बैंकॉक निकल जाते हैं पर वहां से आते वक्त वह ऐसी गलती कर बैठते हैं कि फिर उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ता है. कुछ ऐसा की वाक्या मुंबई एयरपोर्ट पर समाने आया जब एक लड़की और एक अन्य मामले में बैंकॉक से लौटे एक और शख्स को अरेस्ट किया है. इनकी पोल किसी और ने नहीं बल्कि खुशबू के चलते खुली और करोड़ों का माल पकड़ा गया.

कस्टम अधिकारियों ने दो मामलों में 21 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक लड़की भी शामिल है. यह गांजा बैंकॉक से लाए थे और इसकी कीमत 22 करोड़ रुपये बताई जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि हाल के वर्षों में बैंकॉक से गांजा की तस्करी में इजाफा हुआ है क्योंकि थाईलैंड एशिया का पहला देश बन गया है जिसने मेडिकल कैनबिस को कानूनी मान्यता दी है.

पहले मामले में, नवसारी की रहने वाली पत्रिग्नाबेन कपाड़िया, जो बैंकॉक से आई थीं को रोका गया. जब पुलिस ने उसकी सामान की जांच की तो उसके बैंग में शॉपिंग किए हुए बहुत से कपड़े थे. कस्टम ने एक-एक कर उसके कपड़ों को खाली करना शुरू किया. शुरुआत में तो कस्टम को लगा कि लड़की के पास कुछ नहीं है पर कपड़ों के हटने के साथ एक अलग से खुशबू बैग से आने लगी और अधिकारियों का शक बढ़ने लगा.

जब लड़की का बैग खाली किया गया तो उसमें से वैक्यूम-सील पैकेट मिले, जिनमें हरे रंग के सूखे पत्तेदार पदार्थ था और उससे तेज गंध आ रही थी. फील्ड किट टेस्ट से जांच करने पर यह हाइड्रोपोनिक गांजा (मारिजुआना) पाया गया. एक अधिकारी ने बताया कि इसका वजन 14.62 किलो था और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 14 करोड़ रुपये है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *