चार दिन तक इंतजार करती रही पत्नी, फिर किसान से बोली तुम से ना पाएगा और उठा लिया ऐसा बड़ा कदम, सुनकर चकरा जाएगा आपका माथा
हरदोई में एक दंपती के बीच अजीब वजह से झगड़ा हुआ. पत्नी चार दिन तक इंतजार करते-करते जब थक गई, तो किसाने से कहा कि तुमसे नहीं हो पाएगा. इसके बाद बड़ा कदम उठाया.
उत्तर प्रदेश के हरदोई में पति-पत्नी के बीच अजीब वजह से झगड़ा हो गया. पत्नी अपने किसान पति से झगड़ने लगी. 4 दिन से इंतजार करते -करते वह थक गई. आखिरकार उसने आव देखा ने ताव और बैग भरकर बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई. किसान ने सड़क पर अन्य किसानों से साथ खड़े होकर अपना दर्द सुनाया तो हरकोई हैरान रह गया. उसने कहा कि पिछले चार दिन से भटक रहा हूं, लेकिन खाद नहीं मिल रही. पत्नी भी खाद नहीं मिलने से नाराज हो गई. वो बच्चों को लेकर मायके चली गई.
हरदोई के टड़ियावां थाना इलाके में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां पर खाद न मिलने पर पत्नी अपने पति को छोड़कर मायके चली गई. पति विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि वह खाद लेने के लिए चार दिन से दौड़ रहा है, लेकिन उसे खाद नहीं मिल पाई. जिसके चलते उसका पत्नी के साथ झगड़ा हुआ और उसकी पत्नी दो बच्चों को साथ में लेकर उसे छोड़कर मायके चली गई.
टड़ियावां थाना इलाके के नीबूआई के रहने वाले विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि टड़ियावां समिति पर वह खाद लेने के लिए चार दिन से लगातार चक्कर काट रहा है, लेकिन उसे खाद नहीं मिल पाई. जिसके चलते उसका पत्नी से झगड़ा हुआ और उसकी पत्नी दो बच्चों को साथ लेकर अपने मायके चली गई. पति के आपबीती बताने का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि, प्रदेश भर में खाद कि किल्लत होने की वजह से किसान परेशान हैं. कई जगहों पर पर खाद के लिए मारमारी तक हो रही है. तो वहीं, कई लोग खाद के लिए आपस में झगड़ा तक कर रहे हैं. किसानों को खाद लेने के लिए समितियों के बाहर पर लंबी-लंबी लाइन लगानी पड़ रही हैं. कहीं-कहीं तो पुलिस की मौजूदगी में खाद बांटी जा रही है. हरदोई में भी परेशान किसान चार दिन से लाइन में लग रहा है, लेकिन खाद नहीं मिला पाई. अब पत्नी नाराज होकर मायके चली गई है.