बिहार के कटिहार से आया चौकाने वाला मामला, महिला अपने सौतन को बनाया बंधक,फिर हुआ कुछ ऐसा के….
कटिहार में एक महिला को उसकी सौतन ने बंधक बना लिया है और छोड़ने की एवज में 10 लाख रुपये मांग रही है। इस संबंध में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
बिहार के कटिहार में एक महिला ने सौतन को बंधक बना लिया। आरोप है कि सौतन को छोड़ने के नाम पर महिला से 10 लाख रुपये मांगे जा रहे हैं। बंधक महिला के परिजनों ने महिला थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आवेदन देने पहुंची आमनूर खातून ने बताया कि उनका घर कोढ़ा थाना क्षेत्र के भीम नगर गांव है। उन्होंने अपनी बेटी शेफाली खातून की शादी चार माह पहले लालबाग गांव निवासी शकील अहमद के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ किया था। एक सप्ताह पूर्व उनका दामाद शकील अहमद बाहर कमाने के लिए चला गया। इस दौरान उनकी बेटी ससुराल में अकेली थी तो तीन दिन पूर्व उन्होंने अपने पुत्र अनवर आलम को अपनी पुत्री को लाने के लिए उसके ससुराल भेजा था। जहां उनका पुत्र उनकी पुत्री और नाती को लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे।
इसी दौरान राघो पुर गांव में उनके दामाद की पहली पत्नी मैरफुल खातून अपने परिजनों के साथ मिलकर उनकी पुत्री, पुत्र और नाती को बंधक बना लिया है। बंधक बनाने को तीन दिन हो चुके है। लेकिन अब तक उन्हें छोड़ नहीं गया है। इस मामले को लेकर वह मनसाही थाना भी पहुंची थी। लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई बाद में पीड़ित महिला थाना पहुंचकर आवेदन देकर पुत्री, पुत्र और नाती को छुड़ाने का मांग कर रही है।