ओडिशा से आया चौंकाने वाला वाला मामला,अस्पताल से नबजात बच्चे को लेकर महिला हुई फरार…..
ओडिशा के संबलपुर जिले के राजकीय VIMSAR अस्पताल से एक महिला एक नवजात शिशु को कथित तौर पर चोरी करके ले गई। पुलिस अब बच्चे को लेकर गायब हुई महिला की तलाश कर रही है।
ओडिशा के संबलपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक अस्पताल से एक नवजात शिशु को उसके घरवालों की मौजूदगी में कथित तौर पर चोरी कर लिया गया। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बुधवार को बताया कि बच्चा चुराने वाली महिला का पता लगाने के लिए 4 टीमें बनाई गई हैं। उसने कहा कि पुलिसकर्मी बसों और ट्रेनों की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि यह नवजात शिशु संबलपुर के राजकीय VIMSAR अस्पताल से चोरी हुआ है। बताया जा रहा है कि बच्चा चोरी करने वाली महिला ने शिशु के परिजनों से मेलजोल काफी बढ़ा लिया था।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि यह बच्चा पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के एक दंपति का है। पुलिस ने शिकायत के हवाले से बताया, ‘बच्चे का जन्म सोमवार को अस्पताल में हुआ था। चोरी की यह घटना मंगलवार दोपहर को उस समय हुई जब बच्चे के माता-पिता ने उसे परिवार के एक सदस्य को सौंप दिया और टहलने के लिए बाहर चले गए।’ लापता हुए बच्चे की मौसी ने पुलिस को बताया कि उसने बच्चे को एक महिला को सौंप दिया था जो पहले उनके बिस्तर के पास बैठी थी। पुलिस ने बताया कि ‘CCTV फुटेज’ से पता चला है कि एक अज्ञात महिला अस्पताल से बच्चे को ले जा रही थी।
घटना के बारे में आगे बताते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरेश चंद्र पांडे ने कहा, ‘हमने बच्चा चुराने वाली महिला का पता लगाने के लिए 4 टीमें गठित की हैं। सभी ‘चेक गेट’ को इस बारे में सूचना दे दी गई है और पुलिसकर्मी बसों तथा ट्रेन की जांच कर रहे हैं।’ बच्चे की मां ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात महिला उसके पास आती थी और उसका हालचाल पूछा करती थी। VIMSAR के डायरेक्टर भाबाग्रही रथ ने कहा कि उन्हें नवजात शिशु के जल्द ही मिल जाने की उम्मीद है। उन्होंने मरीजों से आग्रह किया कि वे अपने बेड के पास किसी अनजान व्यक्ति को न आने दें।