पति के गुजरने के बाद बनाया नया बॉयफ्रेंड,उससे भी धोखा मिलाने पर उठाया खौफनाक कदम,बुला लिया 5 गुंडे, फ़िर..
आंध्र प्रदेश के तिरूपति में एक विधवा महिला का 31 साल के युवक से अफेयर था. तीन महीने पहले युवक ने उससे ब्रेकअप कर लिया. इसका सदमा वो बर्दाश्त न कर पाई. फिर उसने पांच गुंडों को हायर किया और अपने बॉयफ्रेंड का किडनैप कर लिया. लेकिन कुछ लोगों की समझदारी से वो पकड़ी गई. फिलहाल आरोपी महिला जेल में बंद है.
प्यार में इंसान किस हद तक जा सकता है, कुछ कहा नहीं जा सकता. लेकिन कभी-कभी लोग एकतरफा प्यार में खौफनाक वारदातों को भी अंजाम दे देते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें भी खुद भुगतना पड़ जाता है. ताजा मामला आंध्र प्रदेश के तिरूपति का है. यहां पति की मौत के बाद एक महिला का चक्कर 31 साल के युवक से चला. लेकिन जब युवक ने उससे ब्रेकअप कर लिया तो महिला ने उसका किडनैप कर लिया.
मामला चित्तूर जिले के पेनुमुरु के पास रेणुकानगर का है. यहां रहने वाला श्रीनिवासुलु उर्फ नानी (31) तिरुपति में पेडाकापु स्ट्रीट पर पार्थ डेंटल हॉस्पिटल के सामने पीके लेआउट में एक लॉज चलाता है. वह अविवाहित है. कुछ साल पहले उसकी मुलाकात मदनपल्ले की एक विवाहित महिला सोनिया भानु से हुई. सोनिया विवाहित थी. उसके पति की हाल ही में मृत्यु हो गई.
इसके बाद सोनिया अकेली पड़ गई. तब नानी उसे हौसला बंधाता था. इस दौरान उनके बीच अफेयर शुरू हो गया. दोनों के बीच 8 महीने तक अफेयर चला. कई बार दोनों साथ में भी रहते. लेकिन कुछ महीने से नानी सोनिया को इग्नोर कर रहा था. वो उसे समय भी नहीं देता. इसे लेकर दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े शुरू हो गए.
फिर तीन महीने पहले नानी ने सोनिया से ब्रेकअप कर लिया. सोनिया को यह बात रास न आई. उसने फिर नानी की किडनैपिंग का प्लान बनाया. इसके लिए पैसे देकर सोनिया ने पांच गुंडे हायर किए. फिर प्लान के तहत वो लोग इनोवा कार लेकर नानी के लॉज के पास आए. उन्होंने नानी का किडनैप किया और उसे अपने साथ ले गए. लेकिन लॉज के कर्मचारियों ने सोनिया को पहचान लिया
लॉज के कर्मचारियों ने फिर इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को ढूंढ निकाला. नानी को उनके चंगुल से आजाद करवाया. तब सोनिया ने कहा- मैं इससे प्यार करती हूं. लेकिन ये मुझे इग्नोर कर रहा था. ब्रेकअप भी कर लिया था. मैं नहीं चाहती थी कि नानी किसी और से शादी करे. वो सिर्फ मेरा है. मुझे कुछ समझ नहीं आया तो मैंने इसका किडनैप कर लिया.
फिलहाल आरोपी सोनिया सहित पांचों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है. सोनिया के अलावा अन्य आरोपियों की पहचान मदनपल्ले के बाबा फखरुद्दीन, मोक्षित, राजेश, रियाज और संदीप के रूप में हुई है.