युवक से मिलने के लिए होटल में गई थी युवती, फिर उसके घरवालों को मिला एक पत्र, पढ़ते ही पूरे घर में मच गई चीख-पुकार

एमपी के जबलपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जो काफी ज्यादा चौंकाने वाला. जहां एक युवक और युवती का 14 साल से प्रेम संबंध था. मगर, जब युवती को अपने प्रेमी की सच्चाई पता चलती है तो हर किसी के होश उड़ जाते हैं.

मध्य प्रदेश के जबलपुर से प्रेम में बेवफाई का एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक युवती के अपने प्रेमी से 14 सालों से संबंध थे. दोनों के बीच हद से ज्यादा प्रेम था. मगर एक दिन युवती को कुछ ऐसा पता चलता है जिसे जानकर उसके होश उड़ जाते है और वह घंटो रोती रहती है. दरअसल युवती को एक दिन अचानक पता चला कि वह जिससे 14 सालों से प्यार कर रही है जिसे सबकुछ मान बैठी है उसका मेरे अलावा और कई अन्य लड़कियों के साथ संबंध है. फिर इस बात पर उसकी अपने प्रेमी से लड़ाई हो जाती है. मगर एक रोज उसका प्रेमी उसे बहुत मनाता है और होटल मिलने के लिए बुलाता है. होटल से आने के बाद युवती एक पत्र लिखती है और जिंदगी से नाता तोड़ लेती है. पत्र पढ़कर पूरा घर सन्न रह जाता है.

दरअसल, जबलपुर के यादव कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की ने प्रेमी की बेवफाई और प्रताड़ना से तंग आकर जिंदगी से नाता तोड़ लिया. युवती ने सुसाइड नोट लिखा जिसमें प्रेमी की सारी करतूत को उजागर किया है. लॉर्ड गंज थाना अंतर्गत जगदीश मंदिर क्षेत्र में रहने वाली रोशनी केवट और मोनू उर्फ रोहित नामक लड़के के बीच 14 वर्षों से प्रेम संबंध थे. दोनों के बीच सब कुछ सामान्य था लेकिन कुछ समय पहले रोशनी को पता चला कि मोनू के दूसरी लड़कियों से भी प्रेम संबंध हैं. यहां तक कि वह अलग-अलग लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध भी बनाता है.

इसके बाद रोशनी ने मोनू से दूरी बनाना शुरू कर दिया. मोनू उसके पीछे पड़ गया और उसे परेशान करने लगा. इसके बाद रोशनी ने मोनू का मोबाइल हैक किया जिसमें उसे कई लड़कियों के साथ मोनू की चैट मिली. इसके बाद रोशनी ने मोनू से रिश्ता खत्म करने का फैसला किया लेकिन वह उसे लगातार परेशान करता रहा. 24 नवंबर को मोनू ने अपनी सभी गलतियों की माफी मांगने के लिए रोशनी को एक होटल में बुलाया, जहां उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए.

इसके बाद रोशनी को बताया कि उसकी शादी तय हो गई है. मोनू के इस धोखे के कारण रोशनी इतनी दुखी हो गई कि उसने दुनिया से नाता तोड़ लिया. रोशनी के परिजनों का आरोप है कि मोनू की प्रताड़ना के चलते ही रोशनी ने यह कदम उठाया है. बहरहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों को उचित कार्रवाई का भरोसा जताया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *