Rented room में रहते थे पति-पत्नी,लेकिन जी रहे थे लग्जरी लाइफ,कमाई का जरिया मालूम चलते ही दोनों को ढूंढ रही है पुलिस…..

ग्वालियर शहर में पति-पत्नी किराए के घर में रहते थे. दोनों SBI का कियोस्क चलाते थे. जिसमें इलाके के लोगों ने अपने अकाउंट खुलवाए थे. दोनों कस्टमर से बैलेंस चेक कराने के लिए थंब इम्प्रेशन लगवाते थे और इसी दौरान वो लोगों के खाते से रुपए ट्रांसफर कर लेते थे

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पति-पत्नी दोनों किराए के मकान में रहते थे और दोनों लग्जरी लाइफ जीते थे. मगर एक दिन जब कुछ लोग दंपति से मिलने आए तो मकान मालिक ने बताया कि वह दोनों तो घर छोड़ कर जा चुके हैं. जिसके बाद वहां हंगामा मच गया. दरअसल, पति-पत्नी SBI का कियोस्क संचालित करते थे. दोनों कस्टमर से बैलेंस चेक कराने के लिए थंब इम्प्रेशन लगवाते थे और इसी दौरान वो लोगों के खाते से रुपए ट्रांसफर कर लेते थे. मामला ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र का है. धोखाधड़ी के शिकार करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग पुलिस से शिकायत करने पहुंचे.

जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी लोगों से 25 लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी करके फरार हो गए हैं. ग्वालियर के सिरोल थाना के हुवावली में अर्चना गांगिल और उसका पति नीलेश गांगिल SBI का कियोस्क सेंटर चला रहे थे. जिसमें इलाके के लोगों ने अपने अकाउंट खुलवाए थे. फूटी कॉलोनी की रहने वाली 21 साल की राखी चौखटिया छात्रा है. साल 2016-17 में घरवालों ने राखी का खाता हुरावली में SBI बारादरी के कियोस्क सेंटर पर खुलवाया था. राखी के माता-पिता का खाता भी यहीं था. राखी के अकाउंट में 50 हजार रुपए थे जबकि उसके पिता के अकाउंट में 50 हजार रुपए और मां के अकाउंट में 2 लाख 60 हजार रुपए जमा थे.

खाता खुलवाने के बाद जब राखी ने 50 हजार रुपए जमा किए, तो गंगिल दंपति ने उसके साइन एक रजिस्टर में करा लिए, लेकिन रसीद नहीं दी. रसीद मांगने पर उन्होंने बताया कि रजिस्टर में एंट्री हो गई है, मतलब अकाउंट में रुपए जमा हो गए. इसके बाद उसके माता और पिता ने भी शादी के लिए जमा किए दो लाख दस हजार रुपए की एफडी कर दी. राखी की तरह दर्जनों लोगों ने कियोस्क पर खाते खुलवा रखे थे

इसी बीच 21 अक्टूबर 2024 को अचानक नीलेश और अर्चना अपना सामान समेट कर फरार हो गए. उनके गायब होने का पता चलते ही राखी सहित अन्य खाता धारक वहां पर पहुंचे. जब सभी लोगों ने कियोस्क सेंटर जहां चलता था उस बिल्डिंग के मकान मालिक से पूछा तो उन्होंने बताया कि नीलेश तो अपना घर और दुकान सब बेच गए हैं. इसका पता चलते ही पीड़ित थाने पहुंचे और शिकायत की. पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. अनुमान के मुताबिक, दम्पती ने करीब 25 लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी की है. अन्य फरियादियों के सामने आने के बाद धोखाधड़ी ये आंकड़ा बढ़ सकता है.

ठग दंपति ने राखी के 3 लाख 60, अनिता जाटव के 58 हजार, कृष्णा जाटव के 37 हजार, संदीप बघेल के 30 हजार, दौलत राम के 50 हजार, हरीश श्रीवास के 1 लाख, भारती जाटव के 30 हजार, सुनीता जाटव के 70 हजार, काजल जाटव के 15 हजार, सपना पाल के 15 हजार, गिरिजा बाई के 50 हजार, मंजू यादव के 6 लाख, राजू राणा के 1 लाख 60 हजार, धीर सिंह यादव के 6 लाख, मुंशी गुर्जर के 1 लाख, लक्ष्मी पाल के 50 हजार और श्याम जाटव के 1 लाख 30 हजार रुपए समेट ले गए हैं. पुलिस अब आरोपी दंपति की तलाश कर रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *