पड़ोस में रहने वाले लड़के पर आया भाभी का दिल, दोनों में होता रहा मिला-जुलना, लड़के की मां ने जताया ऐतराज तो भाभी जी ने कर दिया कांड…..
मेरठ में एक शादीशुदा महिला की करतूत सामने आई. वह अपने पड़ोस में रहने वाले लड़के से बार-बार मिलती थी. एक दिन युवक की मां ने देखा तो ऐतराज जताया. फिर जो हुआ. विस्तार से जानते हैं…
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक महिला बार-बार लड़के से मिलती थी. जबकि वह पहले शादीशुदा थी बावजूद इसके उसे लड़के से बेइंतहां प्यार हो गया. दोनों एक दूसरे के बिना रह नहीं पाते थे. एक दिन यह बात लड़के की मां को पता चल गई. उसने लड़के और महिला दोनों से उनके अवैध संबंध पर ऐतराज जताया. लड़के की मां और महिला के बीच कई बार इस बात को लेकर बहस हुई. इससे बौखलाकर शादीशुदा प्रेमिका ने महिला को रास्ते से हटाने की प्लानिंग बना डाली.
मेरठ में एक शादीशुदा गर्लफ्रेंड ने अपने प्रेमी की मां को मौत के घाट उतार डाला. इतना ही नहीं पूरी प्लानिंग के साथ हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. जिसके लिए तीन दिन पहले चाकू खरीदा गया और फिर सड़क पर ही एक के बाद एक कई बार करके महिला को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि पुलिस ने बाद में हत्या आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के मंगल पांडे नगर का है. मंगल पांडे नगर हाई प्रोफाइल कॉलोनी है. लेकिन इसी हाई प्रोफाइल कॉलोनी में काम करने वाली दो नौकरानियों के बीच कोल्ड वॉर चल रहा था. वजह प्रेम प्रसंग और अवैध संबंध. दरअसल, दीपा नाम की महिला अपने तीन बच्चों और पति के साथ कॉलोनी में रहकर घरों में काम करती थी. वहीं एक दूसरी महिला सोनी शादीशुदा होने के बावजूद दीपा के बेटे से बेइंतहा मोहब्बत करती है. लेकिन दीपा को सोनी की करतूत पसंद नहीं थी.
दीपा लगातार सोनी और अपने बेटे के प्रेम प्रसंग का विरोध कर रही थी. बस यही बात सोनी को नागवार गुजरी और उसने प्लानिंग के साथ एक चाकू खरीदा और मौका मिलते ही दीपा को सड़क पर पकड़कर चाकू से एक के बाद एक कई वार कर डाले. हाई प्रोफाइल कॉलोनी में सरेआम सड़क पर मर्डर से सनसनी फैल गई. इसके बाद लोग इकट्ठा हो गए.
पुलिस भी मौके पर पहुंची और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया .वहीं, पुलिस ने आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है. जब उससे पूछताछ की गई तो फिर हकीकत भी सामने आ गई. फिलहाल पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है कि कहीं मर्डर केस घटना में महिला का बेटा भी शामिल तो नहीं है और अब महिला को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.