अपने प्रेमीका से कमरे में मिलने आया था लड़का,पीछे से भाभी ने बंद किया दरवाजा,फिर जो हुआ….
मुजफ्फरपुर के जजुआर थाना क्षेत्र में अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक लड़का अपनी प्रेमिका से मिलने आया था और जब दोनों मिल रहे थे तो लड़की की भाभी ने देख लिया और उन्होंने बाहर से दरवाजा लगा दिया. इसके बाद गांव में कोहराम मच गया और लड़की के घर पर भीड़ जुट गई. गांव वालों ने दोनों की शादी मंदिर में करा दी
ना बैंड-बाजा और ना ही बारात, यहां एक शादी चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल गांव कटाई में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, फिर दोनों से पूछताछ की गई और फिर गांव के मंदिर में उनकी शादी करा दी गई. पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के जजूआर थाना के कटाई पंचायत के कटाई गांव के वार्ड संख्या 4 का है जहा की मंगलवार की देर रात जजूआर थाना क्षेत्र के कटाई पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी पूजन कुमार अपने प्रेमिका पूजा कुमारी से मिलने उसके घर पहुंचा था.
पूजन कुमार ने बताया कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर रात 3 बजे पहुंचा था, वे दोनों मिल रहे थे कि लड़की की भाभी वहां आ गई, भाभी को देखकर लड़का कमरे में अंदर चला गया. वहीं लड़की की भाभी ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और पूरे परिवार को लड़के के कमरे में होने की सूचना दे दी.
मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों के अलावे आस पास के लोग भी मौके पर पहुंचते हैं और फिर दोनों प्रेमी युगल को घर से बाहर निकाला जाता है और सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में युवक युवती की मांग भरता है. फिर तमाम लोगों की मौजूदगी में दोनों प्रेमी युगल की मंदिर में शादी करा दी जाती है. जिसके बाद युवक अपनी प्रेमिका को लेकर अपने घर के लिए रवाना हो जाता है.
पूजन कुमार और पूजा कुमारी की अनोखी शादी की चर्चा इलाके में हो रही है. बताया जाता है कि दोनों का प्रेम संबंध कई महीनों से चल रहा था. कटाई बाजार में दोनों की पहली मुलाक़ात हुई थी, फिर दोनों मिलने लगे थे. कुछ समय पहले लड़का-लड़की एक साथ भाग भी गए थे, लेकिन लड़की के घर वालों से लड़की को वापस बुला लिया था. तब से लड़की अपने परिवार के साथ गांव में थी.