रात को घर से पैसे कमाने के लिए निकली थी महिला, पति ने जब उसे उदास देखा तो कारण पूछा जो जवाब मिला उसे सुनकर……..

एमपी के मुरैना में एक महिला को गांव का युवक मजदूरी दिलाने के लिए अपने साथ ले जाता है. मगर जब महिला सुबह घर लौटती है तो जो वह अपने पति को बताती है वह सुन उसके होश उड़ जाते हैं. आइए जानते है सबकुछ.

मध्य प्रदेश के मुरैना से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहां एक महिला रात को पैसा कमाने के लिए घर से जाती है. जब वह लौटकर वापस सुबह आती है, तो उसे उदास देख पति पूछता है क्या हुआ तो वह बताती है कि मेरे साथ रातभर 10 लोगों ने रेप किया. यह सुन पति रोने लगता है और फिर तुरंत अपनी पत्नी को लेकर पुलिस थाने शिकायत करने पहुंच जाता है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

दरअसल, घर से मजदूरी दिलाने के बहाने एक महिला को गांव का युवक रात को अपने साथ ले जाता है. जिसके बाद आरोपी युवक अपने दोस्तों के साथ मिलकर बंद कमरे में महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देता है. उसके बाद आरोपी सुबह महिला को गांव जाकर के छोड़ देता है. महिला ने पूरी घटना अपने पति को सुनाई और उसके बाद अंबाह थाने में मामले की शिकायत की है. फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर 10 आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

घटना अंबाह थाना इलाके की है. जहां महुआ थाना क्षेत्र निवाशी एक महिला को रोजगार दिलाने की बहाने गांव का ही शिवम कटारे अंबाह ले आया. इतना ही नहीं बल्कि महिला के पति से 500 रुपए पेट्रोल के लिए भी उधार ले आया. उसके बाद आरोपी शिवम कटारे ने अपने नो दोस्तों को बुलाया और महिला को काम दिलाने के बहाने एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया.

जिसके बाद सभी ने महिला के साथ बारी-बारी से रात भर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. सुबह होते ही आरोपी महिला को बिठाकर गांव ले आया. इसके बाद डरी हुई महिला ने दो दिन तक कुछ खाया पिया नहीं. उसके बाद उसके पति ने महिला से पूछताछ की तो उसने डरते हुए पूरी घटना अपने पति के सामने उगल दी.

यही वजह है कि पीड़िता की शिकायत पर अंबाह थाना पुलिस ने तीन नाम दर्ज सहित 10 आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की धारा में मामला दर्ज कर लिया है. जिसमें से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. फिलहाल फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस के कर रही है. पूरे मामले के बारे में एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि महिला को काम के तलाश में उसी गांव का एक युवक ले गया. उसी बहाने पीड़ित महिला को घर में ले गया और अन्य साथियों के साथ मिलकर युवक ने गैंगरेप किया. पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *