शादी में फ्री का खाना खाने के लिए घुस गए, जब पूछा किसकी तरफ से हो तो मचा खूब हंगामा, फेंके बम, चली गोलियां

राजधानी लखनऊ में एक शादी समारोह के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया, जब मुफ्त की दावत उड़ाने लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र पहुंच गए. पकड़े जाने पर छात्रों ने फोन कर हॉस्टल से साथियों को बुलाकर जमकर तांडव मचाया.

ऐसा फिल्मों में नहीं रियल लाइफ में भी होता है. राजधानी लखनऊ में एक शादी समारोह में बिना बुलाये पहुंचे यूनिवर्सिटी के छात्र जब मुफ्त की दावत उड़ाते पकड़े गए तो बवाल मच गया. बारातियों ने जब खाना खाते वक्त टोका और पूछा कि किसकी तरफ से हो तो कुछ छात्र बारातियों से भीड़ गए. फिर छात्रों ने हॉस्टल से अपने साथियों को फोन कर बुला लिया. इसके बाद शादी समारोह जंग का मैदान बन गया. बताया जा रहा है कि मारपीट के साथ ही बम फेंके गए और गोलियां चलाई गई. इतना ही नहीं लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों पर बारात में शामिल महिलाओं के जेवर छीनने का भी आरोप लगा है. पूरा मामला हसनगंज थाना क्षेत्र के रामाधीन मैरिज हॉल का है .

जानकारी के मुताबिक हसनगंज थाना क्षेत्र के रामाधीन मैरिज हॉल में सोमवार रात को एक शादी का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र बिन बुलाये मुफ्त की दावत उड़ाने पहुंच गए. इस दौरान किसी बात को लेकर छात्रों की बारातियों से कहासुनी शुरू हो गई. फिर उन्होंने फ़ोन कर हॉस्टल से अपने साथियों को बुला लिया. जिसके बाद मौके पर जमकर बवाल हुआ. मारपीट के साथ ही बम फेंके गए और गोलियां चलाई गई. इस बवाल में पांच बाराती घायल हो गए. सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लाठियां भांजकर छात्रों को खदेड़ा. कुछ छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

दूल्हे ऋषभ के पिता मनोज सोनकर ने बताया कि कैसरगंज से बारात रामाधीन इंटर कॉलेज आई थी. यहां करीब 100 की संख्या में उपद्रवियों ने बारात में घुसकर उत्पात मचाया. मारपीट की, बम फेंके और गोलियां चलाई। महिलाओं के साथ अभद्रता की गई और जेवर लूट लिए गए. इतना ही नहीं रुपयों से भरा बैग भी लूट ले गए. हालांकि, हसनगंज इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह ने फायरिंग और बमबाजी की घटना से इनकार किया है. उन्होंने बताया कि शादी समारोह के दौरानमार्पित की वारदात हुई है. कुछ छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *