प्रेमी से शादी कर युवती ने बसा ली अपनी एक अलग दुनिया, पैसे कमाने के लिए विदेश गया युवक जब वापस आया तो हुआ कुछ ऐसा कि मच गया हंगामा
यूपी के सोनभद्र में प्रेम प्रसंग का अनोखा मामला सामने आया है. जहां युवती ने अपने प्यार के खातिर घरवार छोड़ दिया. वह अपने प्रेमी के साथ रहने लगी. कई बार उसने शादी की बात कही, लेकिन युवक टालता रहा. फिर एक दिन युवक पैसा कमाने विदेश गया. जब लौटा तो हंगामा मच गया.
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां कोलकाता की रहने वाली लड़की और सोनभद्र के लड़के की फेसबुक पर दोस्ती हुई. बातें करते-करते दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने जीने-मरने की कसमें खाईं. युवती ने प्यार की खातिर अपने घर परिवार तक को छोड़ दिया और कोलकाता से लड़के के घर चली आई. दोनों खुशी-खुशी साथ रहते थे. फिर एक दिन युवक पैसा कमाने के लिए विदेश चला गया. जब वह विदेश से दो साल बाद लौटा, तो दोनों के बीच हंगामा मच गया.
मामले सोनभद्र जिले के बभनी थाना इलाके के महुआ दोहर गांव का है. यहां रहने वाले एक युवक ने कोलकाता की रहने वाली एक महिला के साथ फेसबुक पर हुए प्यार के बाद शादी का झांसा दिया. फिर उसका शारीरिक शोषण किया. पीड़ित युवती ने तीन साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. युवक उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी भी दे रहा था. पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार कोलकाता की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि साल 2019 में फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई थी. वह बभनी के महुआ दोहर के रहने वाले दिनेश कुमार के संपर्क में आई. युवक के कहने पर वह घर छोड़कर बभनी चली आई. युवक उसे अपने घर ले गया और पत्नी की तरह रखने लगा. इस बीच युवक ने उसका अश्लील वीडियो बनाया और शादी की बात वह टालता रहा.
साल 2022 में युवक काम के लिए विदेश चला गया. दो साल बाद लौटा तो उसे परेशान करने लगा. सितंबर में जब युवती ने शादी की जिद की तो युवक मारपीट करते हुए वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. जबरन स्टांप पर दस्तखत कराकर घर से भगा दिया. पीड़िता ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, डीजीपी, एसपी और महिला आयोग से की. मामले में एएसपी ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक दिनेश कुमार के खिलाफ शारीरिक शोषण और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन कराई जा रही है.