मॉर्निंग वॉक के बाद जब घर पहुंचा बेटा तो उसे खुला मिला दरवाजा, अंदर का नजारा देखा तो……
दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी है. यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर किन लोगों ने राजधानी के नब सराय इलाके में इस ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया है. बेटा जब सुबह मार्निंग वाक के बाद माता-पिता के घर पहुंचा तो इस घटना का पता चल सका.
दक्षिण दिल्ली के नेबसराय इलाके में एक घर के 3 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. माता-पिता और बेटी की किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान 55 वर्षीय राजेश, उनकी 47 साल की पत्नी कोमल और 23 साल की बेटी कविता के रूप में हुई है. नेब सराय इलाके के देवली में ये परिवार रहता था. पुलिस के मुताबिक मृतक का बेटा सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकला, तब वो माता-पिता के घर आया था. उसने देखा की घर का दरवाजा खुला हुआ था. अंदर जाने पर तीनों को खून से लथपथ अवस्था में पाया गया.
जिसके बाद मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई. दिल्ली में ट्रिपल मर्डर की इस घटना का पता चलने के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए. फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. वारदात के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस की फॉरेंसिक टीम इस वक्त फिंगरप्रिंट सहित अन्य सुबूतों को जुटाने का प्रयास कर रही है.