एक ही गैंग में शामिल थे पति-पत्नी और उनका दामाद, सरकारी दफ्तर के बाहर लोगों को पहचान कर बनाते थे अपनी अगली चोरी का शिकार
बरेली पुलिस का दावा है कि जल्दी ही इस गैंग के बाकी लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस गैंग और इनकी चोरी के तरीके के बारे में जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. जानते हैं पूरी डिटेल में…
बरेली पुलिस (Bareilly Police) ने एक ऐसे चोर गैंग का खुलासा किया है, जिसकी खूबी सुनकर आप खुद हैरान रह जाएंगे. इस गैंग में पति-पत्नी के साथ उनका दामाद भी शामिल है, जो अपने परिवार के महंगे शौक पूरे करने के लिए बड़ी-बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस ने अब से एक सप्ताह पहले हुई 25 लख रुपए की चोरी का खुलासा करते हुए पूरे गैंग का पर्दाफाश कर दिया है. खास बात यह है कि इस चोर गैंग की मुखिया एक महिला है. जो पूरे गैंग को अपने इशारे पर चलती है. फिलहाल पुलिस जल्दी ही इस गैंग के बाकी लोगों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
पुलिस को सूचना मिली कि बरेली में नसीम फातिमा नाम की एक महिला अपने पति फहीम खान के साथ मिलकर एक बड़ा चोर गैंग चलाती है. इसमें नसीम फातिमा के दामाद शाहनूर और पति फहीम खान सहित करीब आधा दर्जन लोग शामिल हैं. महिला अपने इशारे पर ही चोरी की बड़ी-बड़ी घटनाओं को रेकी के बाद अंजाम देती थी. इनका निशाना खासकर रजिस्ट्री दफ्तर के आसपास आने वाले लोग हुआ करते थे.
दरअसल, बीती 27 नवंबर को बरेली शहर के ही रहने वाले राहुल भटनागर एक रजिस्ट्री करवाने के सिलसिले में रजिस्ट्री दफ्तर आए थे. कार में 25 लाख रुपयों से भरा हुआ बैग रखा हुआ था. महिला नसीम फातिमा फहीम खान अपने दामाद शहनूर के साथ वहां टहल रहे थे. इस बीच राहुल भटनागर अपनी कार पार्किंग में खड़ी कर रजिस्ट्री दफ्तर चले गए . इन्होंने कार में नोटों से भरा हुआ बैग देख लिया और पलक झपकते ही कार का लॉक तोड़कर उसमें रखा नोटों से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गए.
राहुल भटनागर जब रुपए लेने कर में आए तो कार का लॉक टूटा देखकर हैरान रह गए. फौरन ही पुलिस को सूचना दी. सूचना के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के नाम मुकदमा दर्ज कर लिया और एसएसपी बरेली ने इस खुलासे के लिए जिले की एसओजी टीम और थाना कोतवाली की पुलिस टीम को लगा दिया. इसमें आज दोनों टीमों ने सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरा की मदद से पति-पत्नी और दामाद को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने इन चोरों के पास से करीब 20 लाख रुपया बरामद किया है. खास बात यह है कि यह तीनों पति-पत्नी और दामाद खुद के और परिवार के महंगे शौक पूरे करने के लिए बड़ी-बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. खास बात यह भी है कि इसी महिला नसीम फातिमा ने अपने पति फहीम खान की मदद से 2022 में भी बरेली की जिला जेल से बाहर एक कार से एक पिस्तौल सहित लाखों की नगदी चोरी करने में हाथ साफ किया था. उस वक्त भी पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से इन दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
हालांकि जेल से बाहर आते ही एक बार फिर बरेली पुलिस ने इन दोनों को 25 लख रुपए की चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है की जल्दी ही इस गैंग के बाकी लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने पति फहीम खान, पत्नी नसीम फातिमा और दामाद शाहनूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.