उत्तर प्रदेश के मेरठ में 8 साल की बच्ची को नौ लोगों ने मारी गोली, एक कमेंट ही बन गया उसकी जान का दुश्मन, जानिए पूरा मामला
सरधना के कालंद गांव के रहने वाले तहसीन की दूध की डेरी है. उन्हीं के घर में इस वारदात को अंजाम को दिया गया है.
मेरठ के सरधना में एक दिल दहला देने वाला सामने आया है. यहां एक रंजिश की घटना ने 8 साल की मासूम बच्ची की जान ले ली. बच्ची के घर में आ घुसे 9 लोगों ने गोलियां चलाईं और बच्ची को जा लगी. अब पुलिस की तीन टीमें इन कातिलों की तलाश कर रही है. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और मुकदमा दर्ज कर लिया है. आइये जानते हैं पूरी घटना डिटेल में..
दरअसल, मामला मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कालंद गांव का है. यहां रविवार देर शाम हथियारों से लैस 9 हमलावर एक घर में घुसे और फायरिंग कर दी. गोलीबारी में एक गोली वहां घर में मौजूद 8 साल की मासूम बच्ची को लग गई इसके बाद आरोपी फरार हो गए. बच्ची का नाम आफिया है, जिसको अस्पताल ले जाया गया और उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि सरधना के कालंद गांव के रहने वाले तहसीन की दूध की डेरी है और उनके बेटे साहिल की गांव के ही मशरूर से 2 साल पहले से रंजिश चली आ रही है. दोनों में एक दूसरे पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर विवाद चल रहा है. एक साल पहले भी दोनों में टकराव हुआ था. इसके बाद मुकदमेबाजी हुई. मामला कोर्ट में विचाराधीन है.
बताया जा रहा है कि इसी रंजिश को लेकर रविवार शाम साहिल और मशरूर में फिर गाली गलौज हुई. आरोप है कि कुछ देर बाद मशरूर अपने साथियों के साथ साहिल के घर पहुंचा, जहां तहसीन के परिजन खाना खा रहे थे और वहां फायरिंग की गई. इसमें गोली 8 वर्षीय आफिया को लगी. इसके बाद हमलावर फरार हो गए. मौके पर पुलिस पहुंची और घायल बच्ची को अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उसकी उसकी मृत घोषित कर दिया गया.
इस मामले में मेरठ के एसपी क्राइम अविनाश कुमार ने बताया कि कालंद में दो परिवारों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है. उसमें कल दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जिसमें फायरिंग हुई. इसमें एक बच्ची छोटी को गोली लगी. उसकी मृत्यु हो गई. इसमें FIR दर्ज कर ली गई है और लगातार टीम दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.