OYO होटल पहुंचे थे दो कपल, आजू-बाजू में था दोनों का कमरा, जब एक-दूसरे की बीवी पर पड़ी नजर तो मच गया हंगामा

सोशल मीडिया पर एक बेहद मजेदार वीडियो शेयर किया गया. ओयो पहुंचे दो कपल की पोल किस तरह खुली, इसने सबको हंसने पर मजबूर कर दिया.

सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियोज शेयर किये जाते हैं. कुछ वीडियो अचानक ही कैमरे में कैद हो जाते हैं. कई वीडियोज को लोग कंटेंट क्रिएट करने के बाद शेयर करते हैं. इन वीडियोज का मकसद होता है लोगों का मनोरंजन करना. दरअसल, जबसे सोशल मीडिया पर मॉनेटाइजेशन का दौर शुरू हुआ है, तब से लोग ऐसे कंटेंट बनाने की कोशिश करते हैं, जो ज्यादा से ज्यादा व्यूज पाए. इससे ज्यादा पैसे कमाए जाते हैं.

https://www.instagram.com/reel/DA-4MgipgLe/?igsh=MWJyN3pqcjZreWdmYg==

वायरल कंटेंट बनाने के लिए लोग मजेदार वीडियोज शेयर करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो कपल को होटल के कमरे में जाते देखा गया. दोनों ही कपल अपने पार्टनर के साथ होटल में पहुंचे थे. लेकिन जब कपल ने एक-दूसरे की बीवियों को देखा तो दोनों लड़ बैठे. इस अजब प्रेम कहानी के क्लाइमेक्स ने सभी को हैरान कर दिया.

वीडियो में दो कपल को एक के बाद एक होटल के कमरे में जाते देखा गया. दोनों को एक-दूसरे के अगल-बगल में ही कमरा मिला था. पहले पहुंचे कपल ने अपने कमरे के बाहर ही चप्पल खोले थे. जब दूसरा कपल अपने कमरे में पहुंचा तो शख्स की नजर बगल के कमरे के बाहर खुली सैंडल पर पड़ी. उसे सैंडिल जानी-पहचानी लगी. जब उसने शकण के आधार पर दरवाजा खटखटाया तो दूसरे कमरे से भी शख्स बाहर निकल आया. उसने सामने वाले शख्स के साथ आई महिला को देखा तो उसके होश उड़ गए. दरअसल, दूसरा शख्स पहले वाले की बीवी के साथ होटल में आया था.

इससे पहले की दूसरा मार खाता, सामने वाले कमरे से भी महिला बाहर निकल गई. अब चौंकने की बारी दूसरे शख्स की थी. सामने वाले कमरे से निकली महिला उसकी बीवी थी. यानी दोनों शख्स एक-दूसरे की बीवियों के साथ होटल में आए थे. इस ट्विस्ट्स से भरी कहानी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोगों को ये स्टोरी काफी पसंद आई. वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. हालांकि, आपको बता दें कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है. एक्टर्स ने लोगों के मनोरंजन के लिए वीडियो बनाया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *