5 बच्चे आपस में खेल रहे थे डॉक्टर-डॉक्टर, मरीज को पिला दी ऐसी दवा की माता-पिता तुरंत भागे अस्पताल
राजस्थान के बांसवाड़ा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां चार बच्चों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में एडमिट करवाया गया. बताया जा रहा है कि खेल-खेल में बच्चों ने कीटनाशक पी लिया था.
बचपन काफी सुहाना होता है. दुनियादारी से दूर इस उम्र में सिर्फ खेल और मौज-मस्ती में ही दिमाग उलझा रहता है. लेकिन बच्चों की मासूमियत कब गंभीर स्थिति पैदा कर दे, कहा नहीं जा सकता. ऐसे में पेरेंट्स को हमेशा अपने बच्चों के ऊपर नजर रखने की सलाह दी जाती है. भले ही बच्चे खेल रहे हों, लेकिन उस समय भी पेरेंट्स का सजग रहना काफी जरुरी है. ऐसा ना करना बड़े हादसे को न्योता दे सकता है.
ऐसा ही एक मामला राजस्थान के बांसवाड़ा से सामने आया. यहां चार बच्चों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में एडमिट करवाया गया. बच्चों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया था, जिसकी वजह से सभी बेहोश हो गए थे. जब घटना के पीछे की जानकारी ली गई तो पता चला कि सारे बच्चे डॉक्टर-डॉक्टर खेल रहे थे. इस दौरान एक बच्चा डॉक्टर बना था और चार मरीज. डॉक्टर बने बच्चे ने दवा समझकर बाकी के बच्चों को कीटनाशक पिला दिया था.
मामला बांसवाड़ा के दानापुर के खजूरी गांव का है. यहां शाम के समय बच्चे खेल रहे थे. दस साल का बच्चा डॉक्टर बना था जबकि बाकी पेशेंट की भूमिका में थे. तभी बच्चे ने बाकियों को कीटनाशक पिला दिया. थोड़ी ही देर बाद चारों बच्चे उलटी करने लगे. उनकी बिगड़ती स्थिति देखकर अभिभावक उन्हें अस्पताल लेकर भागे जहां तुरंत उनका इलाज किया गया. फिलहाल बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है.
एडमिट किये गए बच्चों के पेरेंट्स पहले तो समझ ही नहीं पाए कि उनके बच्चे अचानक उलटी क्यों करने लगे. उनका घरेलू उपचार किया गया. लेकिन जब स्थिति ज्यादा खराब होने लगी तो पहले उन्हें नजदीक के क्लिनिक के जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने बताया कि उन्होंने जहरीला पदार्थ निगल लिया है. इसके बाद उन्हें एमजी अस्पताल रेफर किया गया. वहां इलाज के बाद बच्चों को खतरे से बाहर निकाला गया.