खूब धूमधाम के साथ बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, लेकिन दुल्हन ने देखते ही कर दिया शादी करने से इनकार, बोली- ‘ये तो…..

अमेठी के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूरे खुदाबन्द रस्तामाऊ गांव में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. य्हां की एक युवती की शादी पड़ोसी जिले अयोध्या उसरहा मीरमऊ गांव के रहने वाले सोहनलाल यादव से तय हुई थी. दो दिसंबर को दूल्हा बारात लेकर पहुंचा.दूल्हे को देखते ही दुल्हन और कन्या पक्ष के लोगों ने शादी से इनकार कर दिया. आगे क्या हुआ, आइये जानते हैं…

अमेठी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शादी के एक दिन पहले दूल्हा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. परिजनों के काफी तलाश के बाद भी जब दूल्हे नही मिला तो संबंधित थाने में गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करा दी. रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने दूल्हे को ढूंढकर उसके घरवालों के हवाले कर दिया. दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंच गया लेकिन दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. कन्या पक्ष ने दूल्हे और उसके परिजनों को बंधक बना लिया. अपने खर्च हुए पैसे की मांग की. देर रात से दोनो पक्षों में विवाद जारी है.

पूरा मामला बाजारशुक्ल थाना क्षेत्र के पूरे खुदाबन्द रस्तामाऊ गांव का है. गांव की एक युवती की शादी पड़ोसी जिले अयोध्या उसरहा मीरमऊ गांव के रहने वाले सोहनलाल यादव से तय हुई थी. दो दिसंबर को बारात आनी थी. कन्या पक्ष ने पूरी तैयारी कर रखी थी. एक दिसंबर को दूल्हा सोहनलाल लापता हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी जब सोहनलाल नहीं मिला तो उसके भाई ने संबंधित थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने सोहनलाल को बाजारशुक्ल थाना क्षेत्र के एक गांव से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया.

बताया जा रहा है कि युवक को पुलिस ने उसकी प्रेमिका के घर से बरामद किया. देर रात सोहनलाल बारात लेकर कन्या पक्ष के घर पहुंचा लेकिन कन्या पक्ष को पूरे मामले की जानकारी हो गई. दूल्हे को देखते ही दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. कन्या पक्ष ने दूल्हे और उसके परिजनोंं को बंधक बना लिया. देर रात से सुलह समझौते का प्रयास चल रहा है लेकिन कन्या पक्ष अपने खर्च हुए पैसे की मांग कर रहा है. बाज़ारशुक्ल पुलिस ने कन्या पक्ष को थाने बुलवाया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *