सगाई के बाद हर रोज ससुराल आने लगा दामाद, चोरी-छुपे दुल्हन से करवाने लगा कांड,सच बहार आने पर उड़ गए सबके होश….
राजस्थान के जोधपुर से अजोबीगरीब मामला सामने आया है. यहां दूल्हे ने शादी से पहले दुल्हनिया से ऐसा कांड करवा दिया, जिस कारण दोनों के खिलाफ पुलिस को एक्शन लेना पड़ा. क्या है ये पूरा किस्सा चलिए जानते हैं विस्तार से…
राजस्थान के जोधपुर में दूल्हे राजा और दुल्हनिया की ऐसी करतूत सामने आई है, जिसे जिसने भी सुना दंग रह गया. सगाई के बाद दूल्हा रो अपनी होने वाली दुल्हन के यहां आता था. घर वालों को भी दामाद के आने पर खुशी होती थी. लेकिन वो नहीं जानते थे कि दूल्हा किस मकसद से वहां आता है. दरअसल, दूल्हे ने दुल्हन को ऐसी पट्टी पढ़ाई कि उसने घर से सारे जेवर और कैश चुरा लिए. फिर उन्हें दूल्हे को दे दिया.
घर से गहने चोरी हुए तो उन्होंने थाने में तहरीर दी. जब पता चला कि चोर कोई और नहीं उनकी बेटी ही है. और जिसने चोरी करवाई वो उनका होने वाला दामाद है तो घर वालों के होश उड़ गए. पुलिस ने चालीस लाख का सोना और पौने दो लाख कैश बरामद कर लिए हैं. अब आगे की कार्यवाई की जा रही है.मामला लूणी थाना क्षेत्र के मोकलासनी गांव का है. यहां रहने वाली हेमा की शादी पास के गांव के जितेंद्र से तय हुई थी. लेकिन शादी से पहले ही जितेंद्र ने अपनी होने वाली बीवी को ऐसी पट्टी पढ़ाई कि हेमा ने अपने ही घर से लाखों की चोरी कर डाली. इसके बाद जितेंद्र चोरी का सारा सामान लेकर फरार हो गया
21 नवंबर को मोकलासनी गांव के रहने वाले प्रधानराम खींचड़ ने अपने घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. प्रधानराम अपने परिवार के साथ पुणे में रहता है जबकि गांव के पुश्तैनी घर में उसके मां-बाप और बहन रहते हैं. इसी घर में एक तिजोरी भी है, जिसमें कई किलो सोना और कैश रखा होता है. इस तिजोरी की चाबी हेमा की मां के पास रहती थी. जितेंद्र शादी तय होने के बाद कई बार हेमा के घर आया था. वहां रखी तिजोरी और उसके अंदर के माल पर जब जितेंद्र की नजर पड़ी तो उसने हेमा को चोरी के लिए उकसाना शुरू कर दिया.
जितेंद्र ने हेमा को शादी के बाद अपना अलग घर होने का सपना दिखाया था. इसके लिए पैसों की जरुरत बताकर हेमा से तिजोरी से कई बार गहने चोरी करवाए. जितेंद्र ने गहनों को गोल्ड लोन में जमा कर पैसे उठा लिए थे. चूंकि, तिजोरी में काफी सोना था, इस कारण पहले किसी को पता नहीं चला. लेकिन 21 नवंबर को चोरी पकड़ी गई. पुलिस ने जब छानबीन की तो चोर हेमा और इसका मास्टरमाइंड जितेंद्र निकला. पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है.