घर से बाइक पर लेडी टीचर के साथ स्कूल जाने के लिए निकला था शिक्षक, फिर सामने आया ऐसा सच जिसे जानकर…….

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक टीचर घर से स्कूल के लिए निकला. रास्ते में लेडी टीचर को बाइक पर बैठाया. फिर दोनों कहां गए किसी को कुछ पता नहीं चला. लेडी टीचर के घर वालों ने थाने में जाकर इसे लेकर FIR दर्ज करवाई. फिर जो सच सामने आया उससे सभी के होश उड़ गए.

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक शिक्षक अपने ही स्कूल की लेडी टीचर को लेकर भाग गया. लेडी टीचर जब घर नहीं पहुंची तो परिवार टेंशन में आ गया. उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जांच में पता चला कि दोनों का अफेयर चल रहा था. दोनों साथ में फरार हुए हैं. लेकिन लेडी टीचर के घर वालों का आरोप है कि शिक्षक ने उनकी बेटी को ब्लैकमेल किया. फिर उसे किडनैप कर लिया. पुलिस दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है.

मामला कुढ़नी प्रखंड के तुर्की थाना क्षेत्र का है. यहां लक्ष्मीपुर के प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने वाले दो टीचर एक साथ भाग गए. इलाके में दोनों के भाग जाने के बाद लोग अब तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब टीचर ही ऐसी हरकत करेंगे तो बच्चे उनसे क्या सीखेंगे. पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है.

पुलिस ने बताया- वैशाली जिला के सराय थाना क्षेत्र की रहने वाली लेडी टीचर अमृता कुमारी ने हाल ही में लक्ष्मीपुर में शिक्षिका के रूप में BPSC से चयन होने के बाद नौकरी ज्वाइन की थी. उसी स्कूल में वैशाली जिला के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया निवासी राहुल कुमार भी शिक्षक के पद पर तैनात है. राहुल रोज बाइक से अपने घर से अपने स्कूल आता था. इसी दौरान एक ही रूट के होने की वजह से शिक्षिका अमृता भी उसके साथ आती थी. रोज साथ आते-जाते दोनों के बीच प्रेम बढ़ा. प्यार परवान चढ़ा तो दोनों 30 नवंबर को अचानक गायब हो गए.

मामले को लेकर लेडी टीचर की मां अमृता की मां ने गंगाब्रिज थाना में पहले गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. फिर पता चला कि अमृता राहुल के साथ भागी है. इसके बाद अमृता की मां ने राहुल कुमार के खिलाफ अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया.शिक्षिका की मां ने आवेदन में बताया कि उनकी बेटी रोज की तरह 30 नवंबर की सुबह 7 बजे स्कूल के लिए निकली, लेकिन देर रात तक नहीं लौटी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षक राहुल उनकी बेटी के साथ स्कूल में कार्यरत था, उसी ने ब्लैकमेल कर उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है. फिलहाल आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर दोनों की रिकवरी की कोशिश में लगी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *