BIHAR; खुशी-खुशी भाई की शादी में शामिल हुआ था 17 साल का लड़का, लेकिन हो गया पकड़ौआ शादी का शिकार, परिवारवालों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार
बिहार में एक बार फिर पकड़ौआ विवाह का दौर चल पड़ा है. हाल में ही बिहटा के बाद अब पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के एक गांव में लड़के की जबरन शादी कराने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 17 साल का लड़का अबने चचेरे भाई की शादी में गया था तभी उसके साथ यह कांड हो गया. अब परिजन पटना पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के महद्दीपुर गांव के रहने वाले एक 17 वर्षीय नाबालिग नवयुवक का अपहरण कर जबरन पकड़ौआ शादी कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है. पकड़ुआ विवाह का वीडियो भी वायरल हो गया है. इस संबंध में नवयुवक के परिजनों ने स्थानीय गौरीचक थाने में अपहरण कर जबरन पकड़ौआ शादी कराए जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. परिजनों ने पुलिस प्रशासन से नवयुवक की सकुशल बरामदगी की मांग करते हुए आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
नवयुवक की पहचान गौरीचक थानाक्षेत्र के महद्दीपुर गांव निवासी उमेश यादव के 17 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि शुभम कुमार अपने चचेरे भाई की शादी समारोह में भाग लेने बीते 5 दिसंबर को बख्तियारपुर गया था. इसी दौरान गांव के पड़ोसी सुनील यादव द्वारा उसका अपहरण कर बख्तियारपुर के चिरैया दियारा इलाके में जबरन उसकी शादी करवा दी गई. पकड़ौआ विवाह करने के बाद उसका वीडियो बनाकर परिजनों को भेज दिया गया.
परिजनों को इस बात की जानकारी मिलते ही जब वह बख्तियारपुर पहुंचे और पूरी घटना का विरोध किया तो लड़की पक्ष के लोगों ने उन लोगों के साथ मारपीट की. वहीं, शुभम कुमार को भी कहीं और छुपा दिया. आरोप के अनुसार, पूरे मामले की शिकायत करने शुभम कुमार के परिजन जब बख्तियारपुर थाने गए तो थाने से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला. अंत में थक हार कर परिजनों ने इस संबंध में गौरीचक थाने में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई.
घटना के संबंध में पूछे जाने पर शुभम कुमार के जीजा प्रेम कुमार और उसकी मां देवंती देवी ने बताया कि शुभम कुमार अपने चचेरे भाई की शादी समारोह में भाग लेने बीते 5 दिसंबर को बख्तियारपुर गया था. इसी दौरान गांव के ही पड़ोसी सुनील यादव नामक व्यक्ति ने उसका अपहरण कर जबरन उसकी पकड़ुआ शादी कर दी. परिजनों ने पुलिस प्रशासन से अविलंब शुभम कुमार की सकुशल बरामदगी की मांग की है.
परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की भी मांग की है. फिलहाल पुलिस शुभम कुमार की सकुशल बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है. हालांकि, पूरे मामले पर पूछे जाने पर छापेमारी की बात दोहराते हुए वरीय आलाधिकारियों का हवाला दे कर इस संबंध में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया है.