3 लड़कों के साथ ट्रेन में अकेली सफर कर रही थी लड़की,टीटी ने टिकट मांगा तो बोलने लगी-जानते हो हमको कौन हैं? फिर..
मारपीट के चलते करीब एक घण्टे तक लहेरियासराय स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाने की पुलिस ने हंगामा करने वाली युवती और एक युवक को हिरासत में लिया है.
बिहार के दरभंगा जिले के लहेरियासराय स्टेशन पर टिकट मांगे जाने पर एक युवती और तीन युवकों ने टिकट जांच कर रहे टीटीई को जमकर पीट दिया. जीआरपी ने युवती सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. गिरफ्तार युवती पुलिस विभाग के विधि शाखा में तैनात बताई जा रही है. लहेरियासराय स्टेशन पर भागलपुर जयनगर इंटरसिटी ट्रेन से यात्रा करके तीन युवक और एक युवती प्लेटफॉर्म पर उतरी. इस दौरान वहां मौजूद टीटीई ने उनसे यात्रा की टिकट या फिर प्लेटफॉर्म टिकट मांगा. इससे गुस्से में आकर चारों ने टीटीई के साथ मारपीट शुरू कर दी.
मारपीट के चलते करीब एक घण्टे तक लहेरियासराय स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाने की पुलिस ने हंगामा करने वाली युवती और एक युवक को हिरासत में लिया है. पिटाई से जख्मी टीसी को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।बताया जाता है कि समस्तीपुर की ओर से भागलपुर इंटरसिटी ट्रेन लहेरियासराय स्टेशन पर जैसे ही रूकते ही सैकड़ों यात्री प्लेटफार्म पर उतरें. इस दौरान स्टेशन के मुख्य द्वार पर तैनात टीसी पंकज प्रकाश यात्रियों का टिकट चेक कर रहे थे.
बताया जाता है कि इसी क्रम में सुधा कुमारी नामक एक युवती तीन युवकों के साथ स्टेशन से बाहर की ओर जाने लगी. जिसे देखकर टीसी पंकज प्रकाश ने टिकट मांगा. इस पर युवती टिकट दिखाने के बजाय स्वयं को पुलिस कर्मी बताकर धौंस जमाने लगी. बताया जाता है कि टीसी पंकज प्रकाश ने टिकट नहीं रहने के कारण फाइन भरने को कहा, जिसे सुनकर युवती और तीनों युवक टीसी के साथ धक्कम-मुक्की करने लगे. फिर देखते ही देखते युवती ने टीसी का कालर पकड़कर तीनों युवक पीटने लगे.
मारपीट की सूचना पर पहुंची जीआरपी को देखते ही दो युवक फरार हो गए. जबकि युवती और एक युवक को जीआरपी ने हिरासत में लें लिया. बताया जाता है हिरासत में ली गई युवती पुलिस विभाग के विधि शाखा में तैनात बताई जा रही है.