शादी के बाद 10वें दिन दुल्हन हो गई घर से लापता,पीछे से कर गई बड़े कांड, भागे-भागे थाने पहुंचा दूल्हा….
मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर निवासी राहुल कुमार की शादी की खुशियां 10 दिन तक भी नहीं टिक पाईं. नई नवेली दुल्हन को घर लाकर राहुल ने अपनी जिंदगी शुरू ही की थी कि शादी के 10 दिन बाद ही वह फुर्र हो गई. राहुल मजदूरी के सिलसिले में घर से बाहर गया और उसकी मां बाजार में सब्जी खरीदने गई तो दुल्हन लाखों की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण लेकर घर से चंपत हो गई. जब मेहराम ने उसके बारे में खोजबीन की तो पता चला कि दुल्हन का प्रेमी भी है.
मुजफ्फरपुर में एक नवविवाहिता दुल्हन शादी के महज 10 दिन बाद ससुराल के लाखों के जेवर लेकर प्रेमी संग फरार हो गई.दुल्हन अपने ससुराल से 15 लाख से अधिक के गहने और दो लाख रुपये नकद लेकर फुर्र हो गई.पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर इलाके का है. जब काफी खोजबीन करने के बाद भी नई नवेली दुल्हन का पता नहीं चला तो उसके पति राहुल ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई. पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पूरे मामले को लेकर नगर डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि माड़ीपुर के रहने वाले युवक कि शादी बीते 25 नवंबर को वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की से हुई थी. वह अपने ससुराल से अपनी दुल्हन को विदा करवाकर अपने घर लाया. 5 नवंबर की दोपहर एक से दो बजे के बीच में उसके घर से सारा जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
मुजफ्फरपुर सिटी डीएसपी सीमा देवी ने बताया, ‘काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 25 नवंबर 2024 को एक शादी हुई. परिवारजनों ने बताया कि दुल्हन लगातार अपने प्रेमी से बात कर रही थी. दो दिन पहले ही वह अपने साथ जेवरात और कैश लेकर भाग गई है.दुल्हन के खिलाफ केस दर्क किया गया है. हम उसकी खोजबीन में लगे हुए हैं. सीडीआर समेत कई चीजों का विश्लेषण करके हमारी कोशिश लड़की को जल्द गिरफ्तार करने की है.’