पति के दोस्त का अक्सर था घर में आना-जाना, दोस्त की पत्नी के साथ आ गया टच में,फिर हुआ कुछ ऐसा कांप उठी सबकी रूह…….

हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट में रहने वाले सोनू शर्मा और अन्नू की दोस्ती थी. अन्नू का अपने दोस्त सोनू के घर आना-जाना था. इसी दौरान सोनू अपने दोस्त अन्नू की पत्नी के टच में आ गया. दोनों चोरी-छुपे मिलने लगे. आइये जानते हैं फिर क्या हुआ?

हापुड़ पुलिस ने नौ दिन पहले हुए सोनू शर्मा हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के वन विभाग के पानी के प्लांट के पास 26 नवंबर को एक सोनू शर्मा नाम के युवक का शव मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और छानबीन शुरू कर दी थी. पुलिस ने जब मामले में गहनता से छानबीन की तो प्रकाश में आया कि मृतक सोनू शर्मा के दो दोस्तों ने ही सोनू की हत्या की थी. पुलिस ने हत्या करने वाले अन्नू और राजपाल को गिरफ्तार किया है. सोनू शर्मा मूल रूप से अमरोहा जिले का रहने वाला था. वह अपनी मां के साथ पिछले पांच साल से तीर्थ नगरी ब्रजघाट में रह रहा था. उसकी दोस्ती संभल के थाना बहजोई के सिसोना गांव के रहने वाले अन्नू से थी.

गिरफ्तार अभियुक्त अन्नू ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि सोनू शर्मा का मेरे घर पर आना-जाना था, इसी दौरान उसका मेरी पत्नी के साथ प्रेम-प्रसंग हो गया था.

सोनू शर्मा ने मेरी पत्नी से कहा ‘अगर तुम मेरे साथ रहना चाहो तो मैं अन्नू को जान से मार दूंगा और तुम्हें पूरा खर्चा दूंगा.’ यह बात मुझे मेरी पत्नी ने बताई. जब मुझे जानकारी हुई तो मैंने अपने दोस्त राजपाल के साथ मिलकर सोनू की हत्या करने की योजना बनाई. इसके बाद 26 नवंबर को मृतक सोनू शर्मा और हम दोनों ने एक गौशाला में बैठकर शराब पी. नशा होने के बाद मेरे दोस्त राजपाल ने सोनू को बातों में उलझा लिया. इसके बाद मैंने सोनू की हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. फिर गोबर की बुग्गी में शव को छुपाकर वन विभाग के जंगल में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के कब्जे से 2 मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद किया है.फिपुलिस में दोनों हत्यारों को जेल भेज दिया है.

ASP हापुड़ विनीत भटनागर ने बताया, ‘9 नवंवर को वन विभाग पानी के प्लांट के पास एक युवक का शव मिला था. शव की पहचान सोनू शर्मा के रूप में हुई.मृतक गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला था. इसका परिचय अन्नू और राजपाल से था. सभी आपराधिक प्रवृत्ति के थे.निजी विवाद के चलते हत्या को अंजाम दिया है.’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *