सुबह देर तक जब नहीं खुला घर का दरवाजा, तो ग्रामीणों को हो गया शक,खटखटया लेकिन दरवाजा न खोलने पर तौर कर घुसे अंदर, अंदर का नजारा देख हैरान रह गए सब…
हरियाणा के कुरुक्षेत्र से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक परिवार के ऊपर आधी रात को हमला कर दिया. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है.
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक परिवार पर आधी रात हमला कर दिया गया. जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बीती रात परिवार सो गया था, लेकिन सुबह देर तक जब घर में हलचल नहीं हुई तो पड़ोसियों को शक हुआ. इसके बाद उनके घर का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा नहीं खुलने पर तोड़कर देखा तो नजारा देख ग्रामीणों की होश उड़ गए. पुलिस को घटना की सूचना दी गई. हत्याकांड का शिकार हुए नैब सिंह कुरुक्षेत्र न्यायाधीश के पास रीडर के तौर काम करते थे. उनका बेटा भी शाहाबाद कोर्ट में काम कर करता था.
कुरुक्षेत्र के शाहाबाद के गांव यारा में शनिवार रात 7 दिसंबर को सोते हुए परिवार पर हमले की घटना सामने आई. यहां सो रहे 5 लोगों पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि परिवार के मुखिया नैब सिंह, उनकी पत्नी इमरित, पुत्र दुष्यंत, बहू अमृत कौर और पोता केशव सोये हुए थे. नैब सिंह और उनकी पत्नी नीचे कमरे में थे. उनका बेटा दुष्यंत, अपनी पत्नी और बेटे केशव के साथ पहली मंजिल पर बने कमरे में सोया हुआ था. जब रविवार सुबह 8 बजे तक भी उनके घर में कोई हलचल नहीं हुई, तो इलाके के लोगो ने दरवाजा खटखटाया, तब जाकर मामला समझ आया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नैब सिंह और उनकी पत्नी इमरित की गला रेतकर हत्या की गई है. जबकि नैब सिंह का बेटा दुष्यंत, पुत्रवधु अमृत कौर और पोता केशव गंभीर अवस्था में मिले. अस्पताल भेजते समय दुष्यंत की पत्नी अमृत कौर ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव बरामद कर लिए हैं. साथ ही घायल बच्चा अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. फॉरेंसिक लैब और पुलिस अधिकारी मौके पर जांच कर रहे हैं. धारदार हथियार से हमला करने की बात सामने आई है.
मृतक नैब सिंह कुरुक्षेत्र न्यायाधीश के पास रीडर के तौर का करते थे. दुष्यंत भी शाहाबाद न्यायालय में काम करता था. हालांकि अब तक यह सामने नहीं आ सका है कि घटना को किस वजह से अंजाम दिया गया. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है.