Scam Alert: 300 मर्दो को बना चुकी थी अपना शिकार, 8 महिनो में कर चुकी थी 16 लाख की ठगी, हथियार था एक मामुली स्मार्ट फोन…..
लड़की के पास ज्यादा कुछ था नहीं, लेकिन उसने अपने शातिर दिमाग का इस्तेमाल करते हुए कोई एक-दो नहीं बल्कि तीन सौ से ज्यादा मर्दों को अपनी चाल का शिकार बना लिया. लड़की का हथियार सिर्फ एक सस्ता सा स्मार्टफोन था.
जब से हमारी ज़िंदगी में इंटरनेट और स्मार्टफोन आए हैं, हम हर वक्त इसी में व्यस्त रहते हैं. हालांकि इसका सही इस्तेमाल करने वाले अपने लिए फायदे की चीज़ भी ढूंढ लेते हैं और इसका दुरुपयोग करने वाले दूसरों की ज़िंदगी को नर्क बनाने का तरीका भी खोज लेते हैं. आजकल तो लोग आसानी से स्कैर्स की ठगी का भी शिकार हो जाते हैं. एक ऐसी ही घटना स्पेन से सामने आई है.
इस घटना में न तो कोई स्कैमर गैंग था और न ही कोई नेक्सस काम कर रहा था. ठगी का धंधा खुद एक 26 साल की लड़की कर रही थी. लड़की के पास ज्यादा कुछ था नहीं, लेकिन उसने अपने शातिर दिमाग का इस्तेमाल करते हुए कोई एक-दो नहीं बल्कि तीन सौ से ज्यादा मर्दों को अपनी चाल का शिकार बना लिया. लड़की का हथियार सिर्फ एक सस्ता सा स्मार्टफोन था.
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक स्पैनिश पुलिस ने एक 26 साल की युवा लड़की को गिरफ्तार किया है. डिटेक्टिव्स का कहना है कि ये लड़की कुल 311 केसेज़ में वॉन्टेड थी, जिसमें वो लड़कों को बेवकूफ बनाकर पैसे वसूल चुकी थी. पुलिस के मुताबिक लड़की पिछले 8 महीने से ये अपराध कर रही थी और उसने इतने कम समय में £13,500 यानि करीब 15 लाख रुपये ठग लिए थे. लड़की को पुलिस ने सैन सेबेशियन के पास अज़्कोइटिया से गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद लड़की क्रिमिकल स्टोरी सुनाई, जो हैरान कर देने वाली थी.
लड़की के पास ज्यादा रिसोर्स नहीं थे, लेकिन वो एक्सपर्ट थी. पुलिस ने बताया कि वो सिर्फ एक सामान्य से स्मार्टफोन और फोटो मोंटाज ऐप के ज़रिये लड़कों के साथ एआई बॉडी की ऐसी इमेज तैयार करती थी, जिसमें वो आपत्तिजनक स्थिति में दिखते थे. फिर वो ये फोटो पब्लिक करने और उनके घर पर भेजने की धमकी देकर लड़कों से पैसे वसूलती थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद जांच की तो पता चला कि वो सैकड़ों मर्दों को अपना शिकार बना चुकी थी. उसके फोन से जो डेटा मिले हैं, उसमें करीब 3500 चैट्स ऐसी हैं, जिसमें वो मर्दों को ब्लैकमेल करते हुए देखी जा सकती है.