कार में सफर कर रहे थे मां-बेटी पीछे बैठे थे 2 लड़के, पुलिस को हरकतों से हुआ शक, तलाशी लेते ही उड़ गए होश…

बिहार के वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रोड स्थित टोल प्लाजा पर पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग में जुटी हुई थी. इसी दौरान एक कार पुलिस को आती दिखाई दी. कार में ड्राइवर के अलावा दो महिलाएं और एक युवक मौजूद था. पुलिस ने टोका तो दोनों ने खुद को मा‌-बेटी बताया. महिला की हरकतों को देखकर पुलिस ने तलाशी ली. तलाशी में जो मिला, उसे देखकर सबके होश उड़ गए.

वैशाली के सराय थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दो महिलाओं समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों गोलू कुमार, जलेश्वर राय, खुशबू कुमारी और चंद्रमा देवी के पास से 16 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. तस्कर नेपाल से गांजा लाकर पटना में सप्लाई करते थे. सभी आरोपी पटना के रहने वाले हैं. हैरानी की बात यह है कि खुशबू कुमारी और चंद्रमा देवी रिश्ते में मां-बेटी हैं. दोनों मिलकर गांजा तस्करी का काम करती थीं. पुलिस ने तस्करों के पास से मिले 2,000 रुपये कैश के साथ कार को भी जब्त कर लिया. वैशाली पुलिस अन्य तस्करों की धरपकड़ में जुटी हुई है. सराय थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत चारों तस्करों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस सभी की क्रिमिनल हिस्ट्री निकालने में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस और प्रखंड विकास पदाधिकारी भगवानपुर की टीम हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रोड स्थित टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग में जुटी हुई थी. इसी दौरान मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही एक कार आती हुई नजर आई. पुलिस ने कार को रुकवाया. कार के अंदर दो महिलाओं को देखकर पुलिस का माथा ठनका. दोनों महिलाओं की हरकतें देखकर पुलिस ने तलाशी देने को कहा. तलाशी का नाम सुनते ही तस्करों ने वहां से भागने की भी कोशिश की. मौके पर तैनात पुलिस ने भी तत्परता दिखाई और कार को पकड़ लिया. तलाशी में पुलिस को आरोपियों के पास से 16 किलोग्राम गांजा मिला.

वैशाली एसपी हर किशोर राय ने बताया, ‘गुप्त सूचना मिली थी कि सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत उजले रंग का एक कार में कुछ लोग गांजा को छुपाकर मुजफ्फरपुर से पटना की ओर ले जा रहे हैं. सूचना मिलते एक टीम गठित की गई. टीम मे सराय थाना पुलिस के साथ बीडीओ भगवानपुर को शामिल किया गया. टीम ने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रोड स्थित टोल प्लाजा पर चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही कार को पकड़ा. कार से 16 किलों गाजा, दो हजार रुपये नगद, पांच मोबाइल बरामद किए गए. सभी आरोपी पटना के रहने वाले हैं. पुलिस तस्कर गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों को तलाशने में जुटी है.’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *