दुल्हन के साथ वापस आ रहा था युवक, लेकिन घर की जगह पहुंच गया थाने, बोला- साहब मेरी पत्नी तो…….

बिहार के जमुई जिले के मलयपुर थाना इलाके के बस्ती टोला के रहने वाला बबलू शर्मा शादी के बाद ससुराल से नई नवेली पत्नी के साथ अपने घर लौट रहा था. रास्ते में महाराजगंज बाजार में दुल्हन ने कास्मेटिक शॉप से कुछ लेडीज आइटम खरीदने के लिए कहा. सामान खरीदने के बाद दूल्हा सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचा और रोने लगा. शिकायत सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई.

जमुई जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शादी के आठवें दिन ही बाजार में कास्मेटिक शॉप में दूल्हे को छोड़ दुल्हन फरार हो गई. परेशान दूल्हे ने बाजार में अपनी पत्नी की काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला. दूल्हा बार-बार अपनी दुल्हन को मोबाइल पर फोन करते रहा लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. फरार दुल्हन मायके भी नहीं पहुंची. दुल्हन की खोजबीन के लिए दूल्हा बबलू कुमार शर्मा ने नगर थाना में आवेदन देकर पुलिस से गुहार लगाई है.

दरअसल, जमुई जिले के मलयपुर थाना इलाके के मलयपुर के बस्ती टोला के रहने वाले 30 वर्षीय बबलू कुमार शर्मा की शादी बीते 2 दिसंबर को खैरा के जीतझींगोई गांव की टिनी कुमारी से हुई थी. शादी के बाद 9 दिसंबर को बबलू अपनी पत्नी को लेकर ससुराल से घर लौट रहा था. जमुई शहर के महाराजगंज बाजार में उसकी पत्नी ने कास्मेटिक शॉप से कुछ सामान खरीदने के लिए कहा. जैसे ही बबलू दुकान पर सामान खरीदने लगा, उसकी नई नवेली दुल्हन वहां से फुर्र हो गई.

जानकारी के अनुसार बबलू कुमार शर्मा की यह तीसरी शादी है. इससे पहले भी उनकी दो शादियां हुईं. दोनों बार उनकी पत्नी उसे छोड़कर भाग चुकी हैं. 8 दिन पहले हुई शादी दुल्हन के फरार हो जाने के बाद दूल्हा बबलू कुमार ने बताया. ‘अपनी ससुराल से 9 दिसंबर को घर के लिए पत्नी को लेकर चला था. जमुई पहुंचने पर महाराजगंज बाजार में उसकी पत्नी ने कुछ सामान खरीदने की इच्छा जताई. मैं दुकान पर सामान खरीदने के लगा. पत्नी वहीं खड़ी थी. सामान पैककर दुकानदार जैसे ही मुझे दिया और मैं दुकान से नीचे उतरा, तब देखा की पत्नी वहां नहीं थी. दर्जनों बार अपनी पत्नी को के मोबाइल पर फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. ससुराल में भी पता लगाया लेकिन कहीं पता नहीं चला.

इधर इस मामले में जमुई नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है. बबलू कुमार शर्मा की यह तीसरी शादी है. बबलू की पहली शादी 2022 में झाझा के पैरगाहा गांव की एक लड़की से हुई थी. तब उसकी पत्नी मात्र दो महीने उसके घर रही थी. दूसरी शादी 22 जून 2023 में जमुई जिले के सदर प्रखंड के चौरा गांव में हुई थी. दूसरी पत्नी भी उसके घर मात्र डेढ़ महीने रही. खेती का काम में मदद के लिए वह जब बहाना बनाकर मायके गई, इसके बाद वह फिर नहीं आई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *