Social Media से हुई थी दोस्ती,लड़की ने बोला सुनसान जगहे ले चलो,फिर मिलते ही हो गया बड़ा कांड….
चांदखेड़ा का युवक ‘क्वेक क्वेक’ ऐप पर महिला के हनीट्रैप में फंसा. सुनसान जगह बुलाकर गिरोह ने लूटपाट की. गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार हुए, जिन्होंने इसी तरह अन्य शहरों में भी अपराध किए हैं.
अहमदाबाद के चांदखेड़ा इलाके में रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति, जो एक इंश्योरेंस कंपनी में एरिया मैनेजर हैं, के साथ ठगी की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. उनके पिता रेलवे यातायात विभाग से सेवानिवृत्त हैं. दो महीने पहले उन्होंने एक दोस्ती और शादी से जुड़ी जानकारी देने वाले ऐप ‘क्वेक क्वेक’ पर प्रोफाइल बनाई थी. इसी दौरान उनकी मुलाकात जिया पटेल नाम की एक महिला से हुई, जिसने खुद को मोरबी का निवासी और भोपाल के एक ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली बताया.
जिया ने युवक से फोन पर मीठी-मीठी बातें कीं और मिलने के लिए कहा. युवक जब भोपाल पहुंचा, तो जिया ने बहाने बनाकर मिलने से इंकार कर दिया. बाद में दोनों नलसरोवर के पास लंबी ड्राइव पर गए, जहां जिया ने शारीरिक संबंध बनाने का प्रलोभन दिया.
22 नवंबर को आखिरकार जिया और युवक की मुलाकात हुई. जिया ने युवक को नालासरोवर रोड पर एक सुनसान जगह पर ले जाने को कहा. वहां जिया के साथी पहले से मौजूद थे. उन्होंने युवक को पीटा और धमकाया. इसके बाद खुद को पुलिस बताकर आरोपी ने युवक को कानून का डर दिखाया.
गिरोह ने युवक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड छीन लिए. आरोपियों ने नकदी निकाली और आभूषण भी खरीदे. पीड़ित की शिकायत पर नालासरोवर पुलिस ने मामला दर्ज किया. जांच के दौरान पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की
जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह के सभी सदस्य एक ही गांव के रहने वाले और आपस में दोस्त हैं. गिरोह के प्रमुख आरोपी हैं: जानकी कनकभाई (धरोल, जामनगर), नासिर जसराया (धरोल, जामनगर), कौसर उर्फ जिया उर्फ खुशी पिंजारा (धरोल, जामनगर), साहिल वाघेला (धरोल, राजकोट), राज कोटाई (धरोल, जामनगर
गिरोह की मास्टरमाइंड कौसर थी, जिसने पहले भी सूरतनगर में एक व्यक्ति को हनीट्रैप में फंसाया था. कौसर पहले टारगेट को मिलने के लिए तैयार करती थी और सुनसान जगह पर बुलाकर अपने साथियों से डकैती करवाती थी. पुलिस को संदेह है कि गिरोह ने अन्य शहरों और जिलों में भी इसी तरह के अपराध किए हैं. जांच के बाद गिरोह के अन्य मामलों का भी खुलासा होने की संभावना है.